‘खतरों के खिलाड़ी 12’ अंतिम पड़ाव पर है। इसका ग्रैंड फिनाले 25 सितंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा। शूटिंग पहले ही फिल्म सिटी में हो चुकी है। तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, रुबीना दिलैक, मोहित मलिक और फैसल शेख में से कोई एक ही इस शो को टाइटल अपने नाम करेगा। हलांकि सोशल मीडिया पर विनर के नाम की घोषणा की जा चुकी है। लोग तुषार कालिया को KKK 12 का विजेता बता रहे हैं। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है। चांसेस 99 पर्सेंट हैं। खैर इस बात से पर्दा उठ ही जाएगा। उसके पहले Tushar Kalia में कुछ दिलचस्प बातें जान लीजिए।
-
1/10कोरियोग्राफर तुषार कालिया के बारे में सबकुछ
तुषार कालिया लंबे समय से कलर्स के चेहरे बने हुए हैं। वह डांस रियलिटी शो और फिल्मों में अपना हुनर दिखाने के बाद अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में धुंआधार खतरा मोल लेकर सबको हैरान कर रहे हैं। आज उनके ही बारे में आपको कुछ ऐसी ही दंग कर देने वाली बातें बताएंगे।
-
2/10तुषार कालिया ने मोल लिया खतरा
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के सबसे तगड़े कंटेस्टेंट हैं तुषार कालिया। उन्होंने हर स्टंट को बखूबी किया जिसे देखकर रोहित शेट्टी तक ने उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने शो जीत लिया है। अगर ये सच है तो फैन्स के लिए वाकई गर्व की बात होगी।
-
3/10इसलिए किया तुषार ने झलक
तुषार कालिया शुरू में डांस नहीं सीखना चाहते थे लेकिन उनकी मां चाहती थीं की वह इस फील्ड में आएं। क्योंकि वह खुद कथक डांसर हैं। उनके काफी कहने के बाद तुषार ने डांसिंग सीखा और मां के कहने पर ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) में हिस्सा लिया। वह बेटे को टीवी पर देखना चाहती थीं।
-
4/10तुषार कालिया को ऐसे मिला ब्रेक
तुषार कालिया को ‘झलक दिखला जा’ करने के बाद ही करण जौहर ने उनको ‘ए दिल है मुश्किल’ से पहला मूवी ब्रेक दिया था। कोरियोग्राफर का कहना है कि अगर वो रियलिटी शो न करते तो उन्हें ये मौका शायद ही मिल पाता।
-
5/10तुषार कालिया की फिल्मी कोरियोग्राफी
तुषार कालिया कभी एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। वह हमेशा बतौर कोरियोग्राफर ही आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, करीब करीब सिंगर, हेट स्टोरी 4, धड़क, नमस्ते इंग्लैंड, द जोया फैक्टर, वार जैसी फिल्मों को कोरियोग्राफ किया है।
-
6/10तुषार कालिया बने जज
तुषार कालिया ने झलक दिखला जा सीजन 6 और 7 को कोरियोग्राफ किया। इंडियाज गॉट टैलेंट 6 और 7 के स्टेज डायरेक्टर रहे। डांस दीवाने के सीजन एक, दो और तीन के जज रहे।
-
7/10तुषार कालिया की नेट वर्थ
तुषार कालिया की नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर है। वह पेशे से कोरियोग्राफर और डांसर हैं। सैलरी की बात करें तो वह 7-8 करोड़ रुपये है। उनको कार्स का काफी शौक है। उनके पास एक-से-एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है। साथ ही वह डॉगी लवर्स भी हैं।
-
8/10जिम के दीवाने तुषार कालिया
तुषार कालिया अपना ज्यादा से ज्यादा समय जिम में बिताते हैं। वह अपने डोले-शोले के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
-
9/10तुषार कालिया की गर्लफ्रेंड
तुषार कालिया ने मॉडल और मिस इंडिया त्रिवेणी बर्मन से सगाई की है। त्रिवेणी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर किया करती हैं।
-
10/10
तुषार कालिया ने इनसे सीखा डांस
तुषार कालिया ने श्री संतोष नायर और कनाडियान कोरियोग्राफर ब्रैंडी लेरी से ट्रेनिंग ली है।