कैसे होती है Twitter की कमाई, क्या है कंपनी का रेवेन्यू मॉडल?

Twitter को लेकर यह भी खबर है कि आज यानी 4 नवंबर से कंपनी में भारी छंटनी का दौर शुरू हो रहा है और करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर Twitter की कमाई का रास्ता क्या है?

पिछले महीने तक दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की सेवाएं फ्री थीं, लेकिन एलन मस्क के मालिक बनने के बाद अब Twitter पर ब्लू टिक के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स से 8 डॉलर लिए जाएंगे, हालांकि इस शुल्क के बदले यूजर्स को ट्वीट एडिट और आधे विज्ञापन समेत कई फीचर्स भी मिलेंगे। ब्लू टिक के लिए शुल्क लगाने को लेकर एलन मस्क का कहना है वे कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं। Twitter को लेकर यह भी खबर है कि आज यानी 4 नवंबर से कंपनी में भारी छंटनी का दौर शुरू हो रहा है और करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर Twitter की कमाई का रास्ता क्या है?

Twitter का जन्म

ट्विटर की शुरुआत 2006 में हुई है। जैक डोर्सी, बिज स्टोन, नोआ ग्लास और इवान विलियम्स को इसका श्रेय जाता है। ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका में है। ट्विटर के पास इस वक्त 450 मिलियन यानी 45 करोड़ से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स हैं जिनमें अमेरिका के 7 करोड़, जापान के 5 करोड़ और भारत के 2.3 करोड़ शामिल हैं। ये आंकड़े इस जनवरी 2022 तक के हैं। ट्विटर यूजर्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है यानी ट्विटर के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Twitter का बिजनेस मॉडल

Twitter का बिजनेस मॉडल भी अन्य सोशल मीडिया साइट्स की तरह ही है। यहां भी लोग एक दूसरे को फॉलो करते हैं और अपने विचार वीडियो, टेक्स्ट, लिंक और फोटो के माध्यम से साझा करते हैं। ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग की भी सुविधा है। पिछले कुछ वर्षों में ट्विटर ने अपना ध्यान वीडियो कंटेंट पर फोकस किया है, क्योंकि यह उसकी कमाई का सबसे जरिया भी है। वीडियो में ट्विटर बैनर विज्ञापन देता है। विज्ञापन का 70 फीसदी हिस्सा कंटेंट क्रिएटर को मिलता है और 30 फीसदी ट्विटर के पास रहता है। यूट्यूब में यह मॉडल 55%-45% के हिसाब से काम करता है। ट्विटर की कमाई दो बड़े मॉडल पर आधारित है जिनमें विज्ञापन और डाटा लाइसेंसिंग शामिल हैं।

विज्ञापन मॉडल- ट्विटर की करीब 85% कमाई विज्ञापनों से आती है। इन विज्ञापनों से ट्विटर ने 2015 में करीब 400 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसके अलावा ब्रांड और लोग अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए भी ट्विटर को पैसे देते हैं। कई बार किसी खास हैशटैग को भी प्रमोट कराया जाता है। इस तरह के प्रमोशन के लिए ट्विटर क्लिक और री-ट्वीट के हिसाब से पैसे लेता है। इसके अलावा किसी खास जगह पर विज्ञापन दिखाने के लिए अलग से पैसे लिए जाते हैं। ट्विटर का 65% रेवेन्यू मोबाइल डिवाइस से आता है।

डाटा लाइसेंसिंग मॉडल- डाटा लाइसेंसिंग को Firehose भी कहा जाता है। ट्विटर यूजर्स के पब्लिक डाटा की बिक्री करता है। प्रतिदिन करीब 500 मिलियन ट्वीट किए जाते हैं। इन ट्वीट के डाटा को ब्रांड्स और बड़ी रिसर्च कंपनियों को मोटी रकम में बेचा जाता है। इन डाटा का विश्लेशण किया जाता है और इस आधार पर विज्ञापन जारी किए जाते हैं।

ब्लू टिक के पैसे से कितनी होगी कमाई?

ब्लू टिक के बदले एलन मस्क प्रत्येक अकाउंट से 8 डॉलर की रकम वसूल करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पर ब्लू टिक अकाउंट होल्डर की संख्या करीब 4.5 लाख है। ऐसे में ब्लू टिक के जरिए एलन मस्क की कमाई हर महीने करीब 29 करोड़ रुपये होगी, हालांकि नियम लागू होने के बाद 50 फीसदी पैसे देने के कारण अपना ब्लू टिक छोड़ सकते हैं।