टोक्यो. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे (Japanese former Prime Minister Shinzo Abe) को शुक्रवार सुबह गोली मार दी गई. वो नारा शहर में चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. गोली चलाने वाले संदिग्ध को कुछ पल बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
67 साल के शिंजो आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) पार्टी से जुड़े हैं. आबे 2006-07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. आबे को एक आक्रामक नेता माना जाता है. शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. शिंजो आबे लगातार 2803 दिनों (7 साल 6 महीने) तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था.
आइए जानते हैं शिंजो आबे पर गोली चलने से लेकर हमलावर की गिरफ्तारी के 10 अपडेट…