नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली ये सड़क कब तक रहेगी बंद? 5 KM दूरी बढ़ जाने से लोगों को आ रहे चक्‍कर

Ghaziabad Road: एनजीटी के आदेश पर आवास विकास परिषद ने यह कार्रवाई की है। लोगों को अब 5 किलोमीटर ज्यादा चलकर वाया न्यू लिंक रोड होकर आना जाना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि विकास परिषद ने बगैर कोई सूचना दिए सड़क बंद कर दी है जिससे परेशानी हो रही है। लोगों को ऑफिस और अन्‍य स्‍थानों पर पहुंचने में देर हुई।

raod
सिद्धार्थ विहार पर जगह जगह मिट्टी का ढेर
अखंड प्रताप, गाजियाबाद: नैशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) के आदेश पर बुधवार को आवास विकास परिषद ने नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली सिद्धार्थ विहार की सड़क को दो स्थानों से बंद कर दिया है। अब यहां रहने वाले नौ से अधिक सोसायटियों के हजारों लोगों को 5 किलोमीटर ज्‍यादा चलकर वाया न्यू लिंक रोड होते हुए आना जाना पड़ेगा।
लोगों ने बताया कि बुधवार को बिना किसी सूचना के इस सड़क को बंद किया गया। जिसकी वजह से उन्हें ऑफिस और अन्य स्थानों पर पहुंचने में परेशानी हुई। लोगों ने कहा कि यह किस तरह का समाधान है। इससे समय के साथ ईंधन की भी बर्बादी होगी। दरअसल मंगलवार को एनजीटी की टीम यहां निरीक्षण करने आई थी। उस दौरान आवास विकास परिषद के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। यूपीपीसीबी ने आवास विकास परिषद पर इस सड़क को लेकर साढ़े 13 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की संस्तुति की है। बताया जा रहा है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल है। वाहनों के चलने से यहां हर रोज धूल उड़ती है। जिससे प्रदूषण फैलता है। एनजीटी के अधिकारियों ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है। तब तक इस सड़क को बंद रखा जाए। वैकल्पिक रास्ते आने जाने के लिए दिए जाएं।

मेरा कैटरिंग का काम है। हर रोज देर रात तक आना होता है। सड़क बंद होने से अब अतिरिक्त समय और ईंधन लगेगा। वैसे दूसरी तरफ से आने वाली सड़क की हालत भी ऐसी ही है। यहां दोनों तरफ नाली और आरसीसी की सड़क बनाई जाए।
-विजेंद्र सिंह रावत

एनबीटी लगातार उठा रहा था मामला
टूटी सड़क से धूल उड़ने का मामला एनबीटी लगातार उठा रहा था। यूपीपीसीबी भी एक बार इस मामले पर आवास विकास परिषद के अधिकारियों को इस सड़क को बंद किए जाने के बारे में पत्र लिख चुका था। इसके बाद भी इस सड़क को बंद नहीं किया गया था। जिसकी वजह से धूल उड़ने से प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा था।

आवास विकास के अधिकारियों ने सिद्धार्थ विहार के निवासियों को कच्चे रास्ते की जगह पक्की सड़क बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन अफसरों की लापरवाही से समस्या और बढ़ गई है। एनजीटी की रोक के कारण ऑफिस जाने और बच्चों को स्कूल छोड़ने में अब ज्यादा समय और ईंधन खर्च होगा।
– ऋतुराज लखेरा

बाइक का आवागमन रहा लगातार जारी
सड़क को पट्टी लगाकर आवास विकास परिषद ने सील किया गया। इसके बाद भी बाइक वाले इस पट्टी को हटाकर इस पर आवागमन जारी रखे हुए है। इतना ही नहीं बल्कि साइड में खुले होने की वजह से कुछ कार वाले भी निकल रहे है। हां इतना जरूर है कि सड़क के बंद होने से भारी वाहनों का आवागमन जरूर बंद हो गया है।