MBA चाय वाले प्रफुल्ल बिल्लोर तो आप जानते होंगे , जिन्होंने एमबीए की पढ़ाई छोड़कर चाय का ठेला लगाया और आज करोड़ों के टर्नओवर के साथ कंपनी चला रहे हैं। पटना की ग्रेजुएट चायवाली सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करती रहती हैं। ये लोग चाय बेचकर इतना कमा रहे हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
चाय ने किया मालामाल
चाय की चुस्की के बिना आपके दिन की शुरुआत नहीं होती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय की कप बेचकर लोग कितनी कमाई कर लेते हैं। चाय का ये कारोबार बड़ा ही विस्तृत हैं और बीते कुछ दिनों से लोगों के लिए पसंदीदा स्टार्टअप बनता जा रहा है।
MBA चायवाला: चाय बेचते-बेचते बना करोड़पति
प्रफुल्ल बिल्लोर IIM में मेनेंजमेंट करना चाहते थे, लेकिन एडमिशन नहीं मिल सका तो उन्होंने अहमदाबाद में मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली। मन वहां भी नहीं लगा तो उसी के सामने अपना चाय का ठेला लगा लिया। अच्छे घर-परिवार और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले प्रफुल्ल ने जब अपना ठेला लगाया तो उन्हें यकीन नहीं था कि एक दिन वो करोड़ों के टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक बन जाएंगे। कड़ी मेहनत के साथ प्रफुल्ल ने अपना ब्रांड MBA चायवाला शुरू किया। आज भारत के 200 से ज्यादा शहरों में उनके आउटलेट हैं। 25 साल की उम्र में उनका नेटवर्थ 5 से 7 करोड़ पहुंच चुका है। देश के अलावा अब विदेशों में भी आउटलेट शुरू हो चुका है। हर महीने वो 10 से 15 फेंचाइजी स्टोर खोलते हैं। हर फेंचाइजी के लिए वो सालाना 20 लाख रुपए लेते हैं। वहीं अहमदाबाद स्थित उनके मूल स्टोर की मासिक कमाई 17 लाख रुपए है।
चाय बेचकर कमा रहा 100 करोड़ रु
अनुभव दुबे बनना चाहते थे कलेक्टर, लेकिन सफल नहीं हो सके। साल 2016 में उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर 3 लाख रुपए के निवेश से अपनी चाय की दुकान शुरू की और आज उनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए का है। 15 राज्यों में 165 शहरों में उनके आउटलेट हैं।
पटना की ग्रेजुएट चायवाली
बिहार की ग्रेजुएट चायवाली यानी प्रियंका गुप्ता को तो आप जानते ही होंगे। पटना में अपने चाय का ठेला लगाने वाली प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अप्रैल 2022 में उन्होंने पटना में कॉलेज के सामने अपना पहला टी स्टॉल लगाया था और अब वो अपनी फ्रेंचाईजी बांट रही हैं। चार महीने में ही उनकी कमाई लाखों में पहुंच गई। 30 हजार से उन्होंने टी स्टॉल शुरु की थी। 4 महीने में ही उनका नेट प्रॉफिट 1.5 लाख को पार कर गया था। कभी नौकरी की तलाश करने वाली प्रियंका अब दर्जनों युवाओं को नौकरियां बांट रही हैं।
मॉडल चाय वाली
मिस गोरखपुर रह चुकी सिमरन गुप्ता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ चाय की चुस्की को लेकर चर्चा में हैं। सिमरन मिस गोरखपुर के नाम से नहीं, बल्कि मॉडल चाय वाली के नाम से जानी जाती हैं। चाय का स्टॉल लगाने वाली सिमरन हर दिन 10 रुपए के कप के रोजाना 200 से 250 कप चाय बेच लेती हैं। चाय के ठेले से हर महीने के कमाई करीब 75 हजार रुपए हो जाती है।
बीटेक चायवाली
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीटेक की पढ़ाई करने वाली वर्तिका का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वर्तिका बी टेक चायवाली के नाम से अपना नया स्टार्टअप शुरू कर अच्छी कमाई कर रही है। 20 रुपए, 50 रुपए के हिसाब से वो रोजाना 100 से 150 कप चाय बेच लेती है। इस हिसाब से महीने में उनकी एक लाख के ऊपर पहुंच जाती है।