कितना खरा सोना खरीद रहे हैं आप? मिनटों में लगाएं पता, इस मोबाइल ऐप से करें शुद्धता की पहचान

BIS Care App से आप सोने के किसी भी सामान की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं

BIS Care App से आप सोने के किसी भी सामान की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में दिवाली और धनतेरस पर देशभर के बाजारों में जमकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदी होती है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शॉपिंग सोच-समझकर करें, क्योंकि सोने की शुद्धता के बेहद मायने रखती है और इसकी पहचान करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपने मोबाइल में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का BIS Care App इंस्‍टॉल कर लें. यह ऐप आपको गोल्ड में होने वाली धोखाधड़ी से बचा सकता है.

बाजारों में सोने की खरीदी के दौरान अक्सर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते हैं. इसलिए ठगी और धोखाधड़ी से बचने के लिए आप BIS Care App की मदद ले सकते हैं.

HUID नंबर की करें जांच

दरअसल BIS Care App से आप सोने के किसी भी सामान की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर की जांच करनी होगी. ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं.

जब भी किसी गहने की हॉलमार्किंग की जाती है तो HUID नंबर दिया जाता है. याद रखें कि HUID नंबर हर गहने के लिए अलग-अलग होता है. कभी भी दो ज्‍वेलरी पर एक HUID नंबर नहीं होता है.

गड़बड़ होने पर करें शिकायत

सोने की शुद्धता परखने के लिए आप BIS Care App को अपने मोबाइल में इंस्‍टॉल करे ले. इंस्टालेशन के बाद ऐप ओपन करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें और ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई करें. वेरिफाई होने के बाद जब आप ऐप के फीचर्स में देखेंगे तो आपको ‘Verify HUID’ का विकल्प मिलेगा.

इसके जरिए आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. यदि इस दौरान आपको कुछ गड़बड़ लगती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप के ‘Complaints’ के ऑप्शन में जाना होगा. इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं.