हाटियों का मामा कैसा हो….जयराम ठाकुर जैसा हो, केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष नारा

नाहन, 15 अक्तूबर : ‘हाटियों का मामा कैसा हो…जयराम ठाकुर जैसा हो’, ये नारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की आभार रैली में जमकर चर्चा में आया। हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) पहले भी कह चुके हैं कि वो सिरमौर (Sirmour) वालों के मामा हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष ये नारा सतौन की रैली के पंडाल में खूब गूंजा।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आभार रैली में हाटी समुदाय का प्रतीक डांगरा, लोईया व तीर-कमान भेंट किया गया। बता दें कि ठोड़ो नृत्य में तीर कमान का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही हाटी समुदाय ने केंद्रीय मंत्री को मां भंगयाणी माता के मंदिर का प्रारूप भी भेंट किया।

ओपीएस की मांग के दौरान “जोइया मामा मानदा नहीं”, के नारे का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। हालांकि, शुरू में तो मुख्यमंत्री इस पर नाराज हुए थे, लेकिन बाद में मामा बनने के लिए राजी हो गए थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी व्यंग्यात्मक तरीके से रैली में कहा कि मेरे भांजे-भांजियों को नमन। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामा होने के नाते मेरा फर्ज बनता था कि मैं भांजों की बात को मानूं। जयराम ठाकुर ने हाटी के मुद्दे पर कहा कि अगर इस बार नहीं कर पाए तो कभी नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बताया गया कि पहाड़ के दूसरी तरफ बसे लोगों को ट्राइबल का दर्जा मिल गया, लेकिन पहाड़ के इस तरफ नाॅन ट्राइबल रह गया। सीएम ने कहा कि अगर भाई अमित शाह ठान लेते हैं तो काम को कोई नहीं रोक सकता।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाटियों का कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि मुद्दे के सिरे चढ़ने पर खुसफुसाहट कर अनुसूचित जाति के लोगों को बरगलाया गया कि इससे तुम्हारे हक छिन जाएंगे। फैसला लिया गया कि अनुसूचित जाति के भाइयों की भावनाओं के मुताबिक उन्हें एसटी के दर्जे से बाहर रखा जाए।

कुल मिलाकर दिलचस्प बात ये है कि भाजपा ने हाटी के स्टेटस पर तो सियासी फायदे का कार्ड तो खेल ही दिया है, साथ ही मामा-भांजा का भावनात्मक कार्ड भी खेला है। देखना ये है कि 8 दिसंबर 2022 को भाजपा की ये कोशिश ईवीएम में से क्या परिणाम लेकर आएगी।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे सभास्थल पर पहुंच गए थे। उधर, सिरमौर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर उर्फ खूडी ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया। भाजपा इस रैली में अपेक्षाकृत भीड़ जुटाने में भी सफल रही। इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल के आग्रह पर गृह मंत्री ने ‘हिमाचल की पुकार फिर भाजपा सरकार’ कैंपेन की शुरुआत भी की।