euhनई दिल्ली. हम सभी जीमेल के फीचर्स को अच्छे से जानते हैं. हमें स्कूल से ही पढ़ाया जाता है ईमेल क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है . बड़े होने पर हम ईमेल का हर क्षेत्र में प्रयोग करते हैं. अगर प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो हर ईमेल के लास्ट में अपना सिग्नेचर ऐड करना आपके ईमेल के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है. आप सारे ईमेल एप्लीकेशन पर आसानी से अपना सिग्नेचर अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि जीमेल पर आप अपने सिग्नेचर को कैसे ऐड कर सकते हैं.
एंड्रॉयड पर सिग्नेचर कैसे ऐड करें
एंड्रॉयड डिवाइस से ईमेल पर अपना सिग्नेचर ऐड करने के लिए सबसे पहले जीमेल ऐप खोलें. अब सबसे ऊपर बाईं ओर Menu पर टैप करें. यहां नीचे तक स्क्रॉल करें और फिर सेटिंग्स पर टैप करें. इसके बाद वह Google अकाउंट चुनें जिसके साथ आप signature जोड़ना चाहते हैं. अब मोबाइल सिग्नेचर पर टैप करें. अब अपने signature के लिए text दर्ज करें और फिर OK टैप करें.
Computer पर सिग्नेचर कैसे ऐड करें
Computer से ईमेल पर अपना सिग्नेचर ऐड करने के लिए सबसे पहले जीमेल ओपन करें. इसके बाद सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें और फिर सभी सेटिंग देखें. यहां Signature सेक्शन में जाकर बॉक्स में अपना सिग्नेचर टेक्स्ट जोड़ें. आप चाहें तो इमेज जोड़कर या टेक्स्ट स्टाइल बदलकर अपने मैसेज को फॉर्मेट कर सकते हैं. अब पेज के निचले भाग में, Save Changes पर क्लिक करें.
iPhone or iPad
आप iPhone और iPad से भी अपने जीमेल पर हस्ताक्षर सेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन ओपन करें. अब Menu पर टैप करें. इसके बाद नीचे तक स्क्रॉल करें और फिर सेटिंग्स पर टैप करें. इसके बाद अपना अकाउंट टैप करें. अब Signature सेटिंग्स टैप करें और मोबाइल सिग्नेचर सेटिंग को ऑन कर दें. इसके बाद अपना मोबाइल सिग्नेचर ऐड या एडिट करें. इसके बाद Save करने के लिए बैक पर टैप करें.