How to become Rich : सिर्फ 10 साल में आप बन जाएंगे करोड़पति, म्यूचुअल फंड में इस तरह करना होगा निवेश

How to become Rich : एक्सपर्ट्स वेतनभोगी कर्मचारियों (Salaried) को अपनी पहली सैलरी से ही निवेश (Investment) करने की सलाह देते हैं। इससे आप कम उम्र में एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप सबसे अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो इक्विटी में निवेश (Equity Investment) कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) के माध्यम से ऐसा करना काफी आसान है।

How to become Crorepati
इक्विटी म्यूचुअल फंड आपको बना सकता है करोड़पति

नई दिल्ली : करोड़पति (How to Become Crorepati) बनना कौन नहीं चाहता… हर किसी की इच्छा होती है कि वह अमीर (Rich) व्यक्ति हो। लेकिन इस दौर में जिस तरह से खर्चे बढ़ रहे हैं, लोगों के लिए बचत (Saving) करना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में निवेश विकल्प काफी काम आते हैं। हालांकि, यहां भी आपको अनुशासित रहकर पैसा निवेश करना होता है। सबसे अच्छा यह है कि सैलरी आते ही एक तय राशि आपके खाते से निवेश विकल्प में चली जाए। एक्सपर्ट्स वेतनभोगी कर्मचारियों को अपनी पहली सैलरी से ही निवेश करने की सलाह देते हैं। इससे आप कम उम्र में एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप सबसे अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) के माध्यम से ऐसा करना काफी आसान है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप 10 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

अधिक मुनाफे के लिए यहां करें निवेश
इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी (SIP) के जरिए अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं। यह बचत आपको करोड़पति बना सकती है। जो निवेशक एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं और उनके पास निवेश के लिए एकमुश्त राशि नहीं है, तो वे एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। दस साल के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में एसआईपी आपको कम से कम 12 फीसद सालाना ब्याज (Interest Rate) दे सकती है।

इस तरह बढ़ाएं अपना निवेश
इक्विटी म्यूचुअल फंड में आप 10 वर्षों का लक्ष्य लेकर भी चल सकते हैं। इन दस वर्षों के निवेश से आप एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। इस टार्गेट को पाने के लिए आप मंथली एसआईपी में एन्युअल स्टेप-अप (Annual Step-up) का उपयोग कर सकते हैं। स्टेप-अप एसआईपी का एक ऐसा फीचर है, जो एसआईपी में आपके योगदान को एक विशेष अवधि के बाद बढ़ा देता है। आप हर साल अपनी एसआईपी की राशि में कुछ फीसदी की बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी आय में सालाना इंक्रीमेंट ( Yearly Increments) और अपने वित्तीय गोल (Financial Goals) के अनुसार एसआईपी की राशि में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

यह है एक करोड़ के फंड की कैलकुलेशन
अगर आप 10 साल की एसआईपी से एक करोड़ रुपये की राशि जुटाने की योजना बना रहे हैं, तो आप एन्युअल स्टेप-अप को 20 फीसदी पर रख सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेटर (SIP calculator) के अनुसार, यहां 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न के हिसाब से आपको 21,000 रुपये की मासिक एसआईपी (Monthly SIP) के साथ शुरुआत करनी होगी। मंथली एसआईपी 21,000 रुपये हो, अनुमानित एन्युअल रिटर्न रेट 12 फीसदी हो और एन्युअल स्टेप-अप 20 फीसदी हो और अवधि 10 वर्ष रखी जाए, तो एक करोड़ रुपये का फंड (Fund of 1 Crore) आप जमा कर सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, दस वर्ष बाद कुल निवेश राशि 65,41,588 रुपये होगी और रिटर्न अमाउंट 38,34,556 रुपये होगा। इस तरह आपके पास 1,03,76,144 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इस तरह आप कम अवधि में ही करोड़पति बन सकते हैं।