पेट्रोल कार में कैसे लगवा सकते हैं CNG किट? यहां देखिए पूरी प्रोसेस

नई दिल्ली. पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत के दौर में अब लोग ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें लेना पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों की बिक्री काफी बढ़ी है. सीएनजी वाहनों की इस मांग को देखते हुए कई वाहन निर्माता कारों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दे रहे हैं. अगर आप एक पेट्रोल कार के मालिक हैं और इसे सीएनजी कार में बदलना चाहते हैं, तो यह आफ्टरमार्केट से सीएनजी किट लगाकर संभव हो सकता है. कई कंपनियां सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी किट बनाती हैं, जो आपकी पेट्रोल कार को सीएनजी में बदल सकती हैं.

पेट्रोल कार को सीएनजी में बदलने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. इनमें ज्यादा माइलेज के साथ-साथ काफी कम प्रदूषण भी होता है. इसके अलावा आप कार को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल से भी चला सकते हैं. हालांकि, सीएनजी किट कैसे लगा सकते हैं और क्या सावधानी रखनी चाहिए यहां इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.

सीएनजी किट लगवाने से पहले चेक करना चाहिए कि क्या कार में सीएनजी किट लगवाना सही रहेगा या नहीं. आमतौर पर पुरानी कारें सीएनजी किट के हिसाब से नहीं होते हैं. नए मॉडल सीएनजी से आसानी से चल सकते हैं. इसके अलावा बाजार में सरकार द्वारा अधिकृत सीएनजी किट खोजने की कोशिश करें, जो कई सुरक्षा मानदंडों का पालन करती हो. साथ ही यह भी चेक कर लें कि सीएनजी किट लगवाने के बाद इंश्योरेंस वैलिड रहेगा या नहीं.