नगर निगम सोलन में मेयर , डिप्टी मेयर और पार्षदों का चुनाव जनता द्वारा कर लिया गया है | यह चुनाव इस लिए किया गया था कि 17 वार्डों से चुने हुए प्रतिनिधि अपने वार्ड का विकास करेंगे | लेकिन विडंबना है कि अभी तक मेयर डिप्टी मेयर की शपथ प्रदेश सरकार ने नहीं दिलाई है जिसके चलते शहर के विकास कार्यपूरी तरह से ठप्प पड़े है यह आरोप शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने प्रदेश सरकार पर लगाए हैं |
उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि अपना कामकाज नहीं संभाल पा रहे है और न ही कोविड के इस संकट में जिला प्रशासन का कोई सहयोग करने में सक्षम है | उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े किए और कहा कि कोविड के समय में जो प्रबंध नगर निगम को करने चाहिए थे वह अभी तक नहीं हो पाए है | जिसकी वजह से बहुत सी दिक्क्तें लोगों को झेलनी पड़ रही हैं |
रोष प्रकट करते हुए शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि सोलन एक विशाल शहर है और इस में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है | जहाँ भी यह मामले आते है नगर परिषद पहले उस क्षेत्र को सैनेटाइज़ करता था लेकिन विडंबना यह है कि नगर निगम के पास केवल केवल दो सैनेटाइज़ की मशीनें है जिसमें से एक मशीन श्मशानघाट में उपयोग में लाई जा रही है और केवल एक मशीन के सहारे 17 वार्डों को सैनेटाइज़ किया जा प्र रहा है |
ऐसे में सभी क्षेत्र सैनेटाइज़ नहीं हो पा रहे हैं | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया नगर निगम के प्रति उदासहीन नज़र आ रहा है | क्योंकि एक माह बीतने के बाद भी नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर की अभी तक शपथ तक नहीं करवाई गई | जिसकी वजह से सोलन के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पा रहे हैं |