अगर अनुशासित ढंग से इस्तेमाल किए जाएं तो क्रेडिट कार्ड आपके काफी काम आ सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदकर बाद में उन्हें किस्तों में चुका सकते हैं. इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड्स से शॉपिंग पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते रहते हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. अब सवाल उठता है कि जब क्रेडिट कार्ड है ही नहीं तो क्रेडिट स्कोर कैसे बेहतर करें. आज हम आपको यही बताएंगे.
समय पर बिल का भुगतान करें- सही समय पर बिल का भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है. अगर आप बिल के भुगतान को लंबे समय तक टालते हैं तो कर्जदाता कंपनियों के कंपनियों का आपको लोन या क्रेडिट देना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उन्हें लगता है कि आप भरोसेमंद ग्राहक नहीं हैं.
रेंटल पेमेंट- रेंट का भी आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी प्रभाव होता है. हालांकि, रेंट पेमेंट तब तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर नहीं दिखेगा जब तक आप क्रेडिट रेटिंग कंपनी के पास पेमेंट के दस्तावेज नहीं जमा कराएंगे. आप इसके लिए अपने मकानमालिक या प्रॉपर्टी मैनेजर से बात कर सकते हैं.
लोन- अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करने का ये एक बहुत अच्छा और माना हुआ तरीका है. आप एक लोन लें और उसे टाइम पर चुका दें. क्रेडिट कंपनी इस बात पर ध्यान देती है कि आप लोन की किस्तों को नियमित रूप से भर पाते हैं या नहीं. अगर आप सही समय पर भुगतान करते रहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता रहता है.
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें- इस कार्ड अमूमन क्रेडिट स्कोर बेहतर करने के लिए ही किया जाता है. इसमें आमतौर पर आपको जितना क्रेडिट दिया जाता है उतना ही आपसे पैसा पहले जमा करवा लिया जाता है. इसलिए सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड आसानी से लोगों को मिल जाता है.