सफर में कैसे जुगाड़ से बैग में आप रख सकते हैं ज्यादा सामान, देखें ये वायरल वीडियो

इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख बार देखा जा चुका है (वीडियो ग्रैब)

इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख बार देखा जा चुका है

Viral Video: जुगाड़ बड़ी चीज़ है. आप बिना वक्त ज़ाया किए कई बार छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा काम चुटकियों में ‘जुगाड़’ से कर सकते हैं. और अपने देश को लोग तो इस काम में माहिर हैं. आए दिन लोग दर्जनों ऐसे काम करते हैं जो ‘जुगाड़’ से ही चल जाता है. अब ज़रा इस महिला को ही लीजिए… सफर में कैसे कम से कम जगह में आप एक्स्ट्रा लगेज ले जा सकते हैं इनसे बेहतर आपको कोई नहीं बता सकता.

एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. जिसमें दिखाया गया है कि कोई अपना सामान कितनी प्रभावी ढंग से पैक कर सकता है. और लिमिट से ज्यादा. हम आपको सलाह देते हैं कि आप इसे जरूर सीख लें. ये आपके सफर के लिए जरूर काम आएगा. ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप में महिला को काले बैग में एक बड़ा कंबल पैक करते हुए दिखाया गया है.

क्या है इस वीडियो में
जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, महिला कंबल को बैग के अंदर भरती है और उसमें वैक्यूम क्लीनर का नोजल डाल देती है. कुछ ही सेकंड के भीतर, कंबल जादू की तरह आधे आकार में सिकुड़ जाता है! इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है…. ये तकनीक ज़्यादा सामान साथ ले जाने वालों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

खूब पसंद कर रहे हैं ये जुगाड़
इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग जुगाड़ तकनीक से चकित हैं और उन्होंने टिप्पणी की कि वे इसे कैसे आजमाएंगे. एक यूजर ने कमाल का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है….एक मासूम सा सवाल वैक्यूम क्लीनर भी साथ लेके जाना है ?? आते वक्त भी करना पड़ेगा न..