हिमाचल की सुक्खू सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है। 11 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरू किया। बजट के अहम बिंदु…
- शराब महंगी, दूध सस्ता, शराब पर मिल्क सेस लगाने से 100 करोड़ जुटाएगी सरकार
- शराब की प्रति बोतल पर 10 रुपए का काऊ-सेस लेगी सरकार, इससे सरकार को 100 करोड़ सालाना होगी आय
- जल शक्ति विभाग में 5000 नई भर्तियां करने की घोषणा
- स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा का विस्तार करेगी सरकार
- प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कंप्यूटर रूम बनेंगे
- सभी सरकारी स्कूल को 40000 डेस्क देने की घोषणा
- स्पोर्ट्स होस्टल में डाइट मनी 240 रुपए करने की घोषणा
- मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा
- 50 हजार के ऋण पर अब लगेगा केवल एक फीसदी ब्याज
- जाठिया देवी शिमला में बनाया जायेगा नया शहर, बनाई गई है 1373 करोड़ की डीपीआर
- HP Budget Live : मेधावी छात्राओं, महिलाओं व युवाओं के लिए अहम घोषणाएं, अनाथ बच्चों को तोहफा
- नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ की घोषणा, 164 पंचायत सचिव के पद भरने की घोषणा
- मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए जालीदार फेंसिंग को सब्सिडी देंगे
- युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा
- मुख्यमंत्री सड़क एवं रखरखाव योजना लागू करने की घोषणा
- 2023-2024 में 200 करोड़ के बजट का प्रावधान
- 70 नए पुलों का निर्माण
- पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय की घोषणा, ज़िला परिषद अध्यक्ष को अब 20,000, उपाध्यक्ष को 15,000 मानदेय,सदस्यों को 500 रुपए प्रति बैठक मानदेय
- 6 जगह नए CA स्टोर स्थापित करने की घोषणा
- मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाकर 240 रुपए और जनजातीय क्षेत्रों में 294 रुपए करने का एलान
- हमीरपुर मेडिकल में कैंसर केयर के लिए एक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा
- नई पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान
- 164 पंचायत सचिव के पद भरेगी सरकार
- मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 लाख की सब्सिडी मिलेगी
- किसानों और मछुआरों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा
- इस वित्त वर्ष में 175 किमी के फोरलेन बनाने का प्रस्ताव
- प्रदेश में नया वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार
- बजट 2023-2024 राजीव गांधी स्वरोजगार योजना लागू करने की घोषणा
- कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार में गति लाई जाएगी, इसके लिए 2023-2024 में 2 हजार करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान करता हूं
- रोजगार के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना होगी शुरू
- प्रदेश के सभी विधानसभा में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
- 1 जुलाई 2023 से सचिवालय पूरी तरह से ई ऑफिस योजना से जुड़ेगा
- बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर ई वाहन के परमिट दिए जाएंगे
- ऊना में बाईपास का होगा निर्माण
- हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा ,134 तरह के टेस्ट की होगी सुविधा
- हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग होगा स्थापित
- इस साल 523 रूटों पर युवाओं को ई वाहन चलाने के लिए परमिट और 50 % सब्सिडी दी जाएगी
- राज्य में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न सड़कों को टू-लेन से फोन-लेन किया जाएगा
- हमीरपुर में बस स्पॉट बनाया जाएगा, 10 करोड़ बजट का प्रावधान
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम विकसित किए जाएंगे
- प्लग एंड प्ले योजना पर काम करने की घोषणा
- नई इंडस्ट्री योजना बनाने की घोषणा 20 हजार करोड़ का निजी इन्वेस्टमेंट लाने का दावा
- सरकारी बसों में डिजिटल फेयर कलेक्शन शुरू किया जाएगा
- मुख्यमंत्री ग्रीन कवर योजना के तहत 12 जिला की 250 हेक्टेयर की खाली भूमि पर पौधा रोपण होगा
- सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी जिला उपायुक्तों और निदेशालयों में ई ऑफिस योजना शुरू होगी
- ठेकों की खुली नीलामी से 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी
- सोलन में 32 % ,कुल्लू में 40 % , हमीरपुर में 23 %, किनौर में 66 %, राजस्व की बढ़ोतरी
- पंचायतों को 4जी सेवा से जोड़ेगी सरकार, पंचायतों में बिछेगी ऑप्टिकल फाइबर
- भू सीमांकन एक्ट में परिवर्तन करके बेटियों को भी उनका हक़ दिलाया जाएगा
- युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार विभाग दूतावासों से समन्वय बनाकर काम करेगा