HP Cabinet Decision: हिमाचल में बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक, ड्राइविंग लाइसेंस बनाना भी होगा आसान

हिमाचल परिवहन विभाग की टेक्नालाजी में अब सुधार होगा। हर सुविधा को ऑनलाइन करने के लिए परिवहन विभाग में एक वन स्टॉप सेंटर बनेगा। इसमें वाहनों का पंजीकरण, लाइसेंस, वाहन परीक्षण जैसी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक

हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक बनेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस बनाना भी आसान होगा। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश मोटर वाहन प्रशासन की स्थापना को स्वीकृति दे दी है। हिमाचल परिवहन विभाग की टेक्नालाजी में अब सुधार होगा।

हर सुविधा को ऑनलाइन करने के लिए परिवहन विभाग में एक वन स्टॉप सेंटर बनेगा। इसमें वाहनों का पंजीकरण, लाइसेंस, वाहन परीक्षण जैसी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी। प्रदेश में सड़क एवं अन्य ढांचागत विकास निगम के लिए विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं के अनुसार परिवहन विभाग को सुदृढ़ किया जाएगा।

परिवहन विभाग की टेक्नालाजी में सुधार होने से लोग कहीं भी अपनी गाड़ियों की पासिंग करा सकेंगे। लाइसेंस बनाने के लिए भी लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा। निजी बस ऑपरेटर घर बैठे बसों का विशेष पथ कर (एसआरटी) जमा करा सकेंगे। ड्राइविंग टेस्ट के लिए हिमाचल के हर जिले में इलेक्ट्रानिक ट्रैक बनेंगे। लोग अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे।