हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। जिला की ऊंची पहाड़ी पर स्थित श्री नैना देवी मंदिर में सुबह से ही तेज बरसात गहरी धुंध व ठंडी तेज हवाओं का दौर जारी है। गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास हो रहा है।
वहीं, नवरात्र पूजन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। स्थानीय लोगों ने फिर से गर्म परिधान निकाल लिए हैं। श्रद्धालु भी छाता, रेनकोट या कंबल ओढ़ कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। इस धार्मिक स्थल पर पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
शनिवार की तेज बरसात ने मौसम को एकदम ठंडा कर दिया है। नवरात्र पूजन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। दुकानदार बारिश से परेशान नजर आ रहे है। उनका कहना है कि उन्हें कारोबारी के तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।