#HP : “सुरक्षित हूं मैं” अभियान के तहत बिना नंबर के दोपहिया वाहन नजर आने पर होंगे जब्त

 बिना नंबर के दोपहिया वाहन चाहे खड़ें हों या कोई चला रहा हो, ऐसे वाहनों को पुलिस जब्त करेगी। “सुरक्षित हूं मैं” अभियान के तहत जिला पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है। जिसके तहत बिना नंबर प्लेट की बाइक व स्कूटी यदि खड़ी कहीं भी पाई गई तो उसे जब्त किया जाएगा। पिछले वर्ष भी सड़क दुर्घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। सड़क पर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है।

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत पहले वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर राइडिंग के बारे में जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित हो इसमें आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु चालान की कार्रवाई के साथ पुलिस ने चालकों को जागरूक किया।

गौरतलब है कि जिला में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला पुलिस प्रयासरत है। उसी कड़ी में विभिन्न मुहिम शुरू की जा रही है। कई बार देखा जाता है कि बिना नंबर के दोपहिया वाहन दौड़ाने वाले चालक राहगीरों को टक्कर मारकर या दुर्घटना करके फरार हो जाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिला पुलिस द्वारा इसी के मद्देनजर अब बिना नंबर के दोपहिया वाहनों जैसे कि बाइक व स्कूटी को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।