#HP_Assembly : सिरमौर की “रितिका” बनेगी नन्हीं विधायक, इन मुद्दों पर करेगी आवाज मुखर…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) में 12 जून को “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा। “विश्व बाल श्रम दिवस” के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 बच्चे राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन के सामने मुखर करेंगे। जिसमें सिरमौर जिला की उप तहसील पझौता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बंगी की छात्रा रितिका वर्मा “छात्रा बाल विधायक” में चुनी गई है।

रितिका वर्मा

बता दें कि रितिका वर्मा  पुत्री यशपाल वर्मा गांव पभेच डाक लेऊ नाना उपतहसील पझौता की रहने वाली है। यह सिरमौर जिला की चुनिंदा बच्चों में से एक है, जो विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व करेगी। 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग (Himachal Pradesh Education Department) के तत्वाधान में 3 माह तक चले “बच्चों की सरकार कैसी हो” अभियान के तहत चुने गए है। इसमें सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के कुल 1,085 बच्चों ने अपनी समस्याओं और उनके सुझावों पर वीडियो (Video) बनाया और रजिस्टर किया था। जिसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई रखी गई थी।

बच्चों की एंट्री (Entry) देश भर के कुल 9 राज्यों से आई है। जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य शामिल है।