HPBOSE : 10+2 परीक्षा में ओवरऑल मेरिट में बेटियों का जबरदस्त डंका, 49 में से 37 पर कब्जा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शनिवार को जमा दो का परीक्षा परिणाम (10+2 Result) जारी कर दिया है। हालांकि, विज्ञान, काॅमर्स व आर्टस संकायों की अलग-अलग मैरिट सूची भी जारी की गई है। लेकिन अगर ओवरऑल मैरिट की बात की जाए तो बेटियों के मुकाबले बेटे पिछड़ते नजर आए। 49 में से 37 पर बेटियों का कब्जा हुआ है।

ओवरऑल मेरिट में ऊना के बंगाणा के सरकारी स्कूल घनारी की ओजस्वनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान अर्जित किया है। सिरमौर के सराहां वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की वृंदा ठाकुर 98.4 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही है। वहीं, ऊना की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुररू की कनुप्रिया ओवरऑल मेरिट में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

चौथे स्थान को चार विद्यार्थियों ने संयुक्त अंक प्राप्त कर साझा किया है। कांगड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होरी देवी के अर्नव, बीकेडी पांवटा साहिब की अनिशा, ऊना की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुशारा के अर्शदीप चौधरी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

पांचवे स्थान पर मंडी के सरकाघाट के लाॅर्ड काॅन्वेंट पब्लिक स्कूल के दिव्यांश गौतम, हमीरपुर के इंडस वैली पब्लिक सीनियर सैकेंडरी अनु स्कूल के तनिष्क शर्मा, न्यू दिशा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौंतरा की शिवांगी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान संयुक्त तौर पर अर्जित किया।

छठे स्थान पर कांगड़ा के एवीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाहरा की राशि, ऊना के घनारी की अंकिता, हमीरपुर के लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भौटी की आशा पटियाल, कांगड़ा के द न्यू ईरा स्कूल आॅफ साईंस छतरी की स्वेता देवी 97.6 प्रतिशत अंक के साथ रही।

ओवरऑल मैरिट में सातवें स्थान पर 6 विद्यार्थी रहे। इसमें डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऊना की तरिंजा शर्मा, सोलन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट की मीनाक्षी, रूट मॉडल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दिव्या ज्योति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की नुपुर कैंथ, सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनैली की जयेश व ब्वाॅयज सीनियर सैकेंडरी स्कूल ठियोग के पीयूष गौतम ने सातवां स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

आठवें स्थान पर 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पोर्टमोर शिमला की निहारिका ठाकुर, इंडस वैली पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल अणु के शिवांश धर्मांणी, मंडी की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरखोटा की साक्षी शर्मा, शिवालिक वैली स्कूल कृपालपुर (नालागढ़) की खुशी राजदेव व वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल पुंग (सुंदरनगऱ) की उमंग रही।

ओवरऑल मैरिट में नौंवे स्थान पर 97 प्रतिशत का आंकड़ा 15 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। इसमें वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल की सुहानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उतपुर की सान्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकी मनियार की वृंदिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की कीर्ति शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला मझवाड के सुजल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर की कशिश, एसवीएम पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल कंदरौर की आर्या ठाकुर, एमईटी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां की नवजोत कौर, गगरेट की कशिश, न्यूू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की भूमिका ठाकुर, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर की आरती, पोर्टमोर शिमला की कनिका, शिमला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला क्यारटू की तमन्ना, वैदिक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूला सानन की कुमारी कनिका व बाल भारती पब्लिक स्कूल बाथू की किरणप्रीत कौर रही।

ओवरऑल मेरिट में दसवें स्थान पर 9 विद्यार्थियों ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसमें घुमारवीं के मिनर्वा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की अर्शिया ठाकुर, पधर की इशु पटियाल, एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की वंशिका, गगरेट की तन्वी, बजौरा के मुनीष कुमार, गगरेट की आकृति जसवाल, पोर्टमोर शिमला की मीनाक्षी पांडे, चैलचौक की शिवांजलि, कुल्लू के सियूंबाग के महेंद्र सिंह, नादौन के अक्षत जैन रहे।