पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद घोषित किए गए परिणाम के बाद टॉप-10 सूची में शामिल छात्रों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद 12वीं की मेरिट सूची में भी खासा बदलाव हुआ है। सबसे ज्यादा बदलाव साइंस संकाय में देखने को मिला है, जहां 10 और छात्रों की एंट्री टॉप-10 की सूची में हुई है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की मार्च में आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जून में घोषित किया था।
इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई थी आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस विषय की टॉप-10 सूची में 92 छात्रों ने अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्रों को पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का मौका दिया था। इस दौरान कई छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था, जबकि बोर्ड प्रबंधन की ओर से इसका परिणाम भी अभी हाल ही में घोषित किया था। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए इस परिणाम के बाद 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में भी खासा बदलाव देखने को मिला है।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद घोषित किए गए परिणाम के बाद टॉप-10 सूची में शामिल छात्रों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है। इस दौरान कॉमर्स संकाय में पहले जहां 19 विद्यार्थी टॉप-10 की सूची में शामिल थे, वहीं अब यह संख्या बढ़ कर 23 हो गई है। दूसरी ओर, आर्ट्स संकाय की जून में घोषित टॉप-10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल थे, जबकि अब यह संख्या 27 पहुंची है।
साइंस विषय की टॉप-10 की सूची में 10 छात्रों का इजाफा हुआ है तथा अब साइंस संकाय में टॉप-10 सूची में पहुंचने वाले विद्यार्थियों की संख्या 63 पहुंच गई है। उधर, बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद मेरिट लिस्ट में कुछ बदलाव हुआ है।