एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले दो आईपीएल मैच नई बनाई आउटफील्ड पर खेले जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के मैचों के दौरान ही मैदान में तैयार की गई नई आउटफील्ड का पता चलेगा। 17 मई को यहां पर आईपीएल का मैच खेला जाएगा। नई आउटफील्ड बनने के बाद यहां पर आईपीएल के मैच ही खेले जाएंगे। इन मैचों के दौरान ही फील्ड के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी कि फील्ड फॉस्ट है या स्लो।
धर्मशाला स्टेडियम में पिछले साल फरवरी में श्रीलंका के साथ खेले गए दो टी-20 मैचों के बाद नई आउटफील्ड का काम शुरू हुआ था। वहीं धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार न होने के कारण उसके इंदौर के होल्कर स्टेडियम शिफ्ट कर दिया था। स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई पसप्लम किस्म की घास की बीज लगाया गया है।
जानकारों की मानें तो यह घास मुलायम होता है और इस पर गेंद तेजी से आगे निकल जाती है। वहीं, मैच में बल्ले से लगाने वाला ग्राउंड शॉट तेजी से बाउंडरी तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा मैदान में धर्मशाला में होने वाले अपने दो आईपीएल मैचों के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 14 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी ।
नई आउटफील्ड पर होंगे आईपीएल मैच
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले दो आईपीएल मैच नई बनाई आउटफील्ड पर खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैच के लिए पंजाब की टीम 14 मई तो दिल्ली की टीम भी 14 या 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। इस बार आईपीएल के मैचों में धर्मशाला स्टेडियम नए रूप में नजर आएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दस मई तक स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इसके अलावा होटल रेडीसन ब्लू में टीम के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।