HPPSC : अगले वर्ष होने वाली HAS की परीक्षा का टैंटेटिव शैड्यूल जारी

tentative schedule of has exam released

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अगले वर्ष होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) आदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 का टैंटेटिव शैड्यूल जारी कर दिया है। इस टैंटेटिव शैड्यूल के अनुसार लोक सेवा आयोग एचएएस आदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 की…

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अगले वर्ष होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) आदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 का टैंटेटिव शैड्यूल जारी कर दिया है। इस टैंटेटिव शैड्यूल के अनुसार लोक सेवा आयोग एचएएस आदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 की प्रारंभिक परीक्षा 11 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा सितम्बर माह के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित रखी है। इसके बाद पर्सनैलिटी टैस्ट अगले वर्ष दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में आयोजित होंगे। इस पूरी प्रक्रिया के लिए लोक सेवा आयोग संबंधित परीक्षा का विज्ञापन फरवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने कहा कि यह शैड्यूल पूरी तरह से टैंटेटिव है। उन्होंनेे कहा कि यह संभावित शैड्यूल उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जारी किया गया है, ताकि वे परीक्षाओं की तैयारी समय पर शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि इन तिथियों में आगामी समय में स्थिति अनुसार बदलाव भी किया जा सकता है।