HPPSC: कौन हैं हिमाचल लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष आईपीएस रामेश्वर ठाकुर?

शिमला. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अब नए अध्यक्ष को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल सरकार ने IPS अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) का नया अध्यक्ष लगाया है. एक पहले डॉक्टर रचना गुप्ता और अन्य सदस्यों की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया था. मामले में जमकर हो हल्ला हुआ था. यहां तक कि पीएमओ, हिमाचल हाईकोर्ट तक नियमों को दरकिनार कर नियुक्ति करने की शिकायत की गई थी. बाद मे विवाद बढ़ने पर सरकार ने डॉक्टर रचना गुप्ता की नियुक्ति से जुड़ी अधिसूचना वापल ले ली थी. अब नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हालांकि, इनकी शपथ कब होगी, इसका शेड्यूल नहीं आया है.

जानकारी के अनुसार, शिमला के जुब्बड़हट्टी निवासी रामेश्वर सिंह ठाकुर वर्तमान में पुलिस में महानिरीक्षक (IG) इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं. वह 9 साल तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेवाएं दे चुके हैं. साल 2016 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले, वह 1990 में भारतीय सेना से बतौर कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे और 1994 में वह पुलिस सेवा में शामिल हुए

मामले में अब तक क्या हुआ
सरकार ने बीते 17 अगस्त को HPPSC सदस्य डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी. इनके साथ तीन सदस्यों के तौर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा का चयन किया गया. राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी कर ली थी लेकिन देर रात शपथ ग्रहण को टाल दिया गया. बता दें कि रचना गुप्ता इससे पहले लोक सेवा आयोग की सदस्य थी. बाद में डॉ.रचना गुप्ता ने आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ लेने में असमर्थता जताई. अब रामेश्वर सिंह को नया चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन सरकार ने डॉ. ओपी शर्मा की जगह प्रो. नैन सिंह को नया सदस्य बनाने का निर्णय लिया है. चेयरमैन समेत सदस्यों की शपथ का कार्यक्रम अभी तय नहीं है.इस मामले में एक समाजिक कार्यकर्ता ने हिमाचल हाईकोर्ट के अलावा, पीएमओ तक को इमेल के जरिये शिकायत भेजी थी औऱ कहा था कि नियुक्तियों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना की गई है. मेल के जरिये समाजिक कार्यकर्ता ने दोबारा हिमाचल हाईकोर्ट और सूबे के सॉलिसिटर जनरल को रिमाइंडर भेजा है.