HPSSC ने घोषित किया स्टाफ नर्स के पदों का फाइनल रिजल्ट, अभ्यर्थी यहां करें चैक

hppsc

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा स्टाफ नर्स पोस्ट कोड-933 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टाफ नर्स के 85 पदों के लिए 17862 आवेदन आए थे।

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा स्टाफ नर्स पोस्ट कोड-933 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टाफ नर्स के 85 पदों के लिए 17862 आवेदन आए थे। इनमें से 16776 आवेदन अस्थायी रूप से स्वीकार किए गए। उन्होंने बताया कि लिखित छंटनी परीक्षा में 13170 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 3606 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर 271 उम्मीदवारों को मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था। इनमें से 84 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि एक पद अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी का रिक्त रह गया है। संबंधित परिणाम वैबसाइट पर उपलब्ध है।