HPTU : बीआर्क, एमफार्मेसी व बीटैक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की काऊंसलिंग आज

btech computer engineering counseling today

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को बीफार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए काऊंसलिंग हुई। काऊंसलिंग में 4 सरकारी शिक्षण संस्थानों की सभी 27 सीटें आबंटित की गईं। इसके अलावा 5 अभ्यर्थियों को निजी शिक्षण संस्थानों में सीटें आबंटित कीं।

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को बीफार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए काऊंसलिंग हुई। काऊंसलिंग में 4 सरकारी शिक्षण संस्थानों की सभी 27 सीटें आबंटित की गईं। इसके अलावा 5 अभ्यर्थियों को निजी शिक्षण संस्थानों में सीटें आबंटित कीं। काऊंसलिंग के माध्यम से कुल 32 सीटें आबंटित की गईं। बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए 87 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीफार्मेसी में लेटरल एंट्री की काऊंसलिंग में सरकारी शिक्षण संस्थानों की सभी सीटें आबंटित की हैं। निजी शिक्षण संस्थानों की बीफार्मेसी लेटरल एंट्री की सीटें को भरने के लिए जल्द की स्पॉट काऊंसलिंग करने का निर्णय लिया जाएगा। बीआर्क और एमफार्मेसी में प्रवेश के लिए 14 सितम्बर को काऊंसलिंग का आयोजन तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर दड़ूही में होगा। बीआर्क के लिए प्रवेश के लिए पात्रता का ब्यौरा अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर देख सकते हैं। तकनीकी विश्विवद्यालय परिसर के बीटैक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के पहले बैच के लिए एचपीसीईटी के आधार पर 24 सीटों को भरने के लिए भी काऊंसलिंग 14 सितम्बर को होगी। पात्र अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे काऊंसलिंग में आना होगा।