प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा और मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) को जल्द नया निदेशक मिलेगा। इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया (रेगुलर वाणिज्य विभाग) अगले वर्ष जून 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा और मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) को जल्द नया निदेशक मिलेगा। इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया (रेगुलर वाणिज्य विभाग) अगले वर्ष जून 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी के नियमों में सेवानिवृत्ति के एक साल पहले ही प्रशासनिक पद पर शिक्षक सेवाएं जारी नहीं रख सकता, उसे पद छोड़ना पड़ता है। 30 जुलाई को उनका सेवाकाल समाप्त हो चुका है। अब इक्डोल निदेशक के पद किसकी ताजपोशी होगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इक्डोल के सात शिक्षकों के नामों पर चर्चा चल रही है।
अभी तक के इतिहास में इक्डोल निदेशक के पद पर इक्डोल के ही वरिष्ठ शिक्षकों में से तैनाती की जाती रही है। पूर्व कुलपति के कार्यकाल में पीजी सेंटर के विभाग से प्रो. कुलवंत पठानिया की तैनाती की गई थी, जिसका विरोध भी हुआ था, इस बार भी रेगुलर विभाग से नियुक्ति हुई तो शिक्षक इसका विरोध कर सकते हैं। इक्डोल में प्रो. ओपी सारस्वत प्रो. बीडी कौशिक, विवि के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. एनके शारदा, डॉ. एसएस परमार, प्रो. रमेश कौंडल, प्रो. कुलवंत राण, प्रो. पीके वैद्य निदेशक रहे, मगर ये इक्डोल के ही शिक्षक थे।
इनमें से हो सकती है निदेशक के पद पर ताजपोशी
इक्डोल निदेशक के पद के लिए इक्डोल के वरिष्ठ शिक्षकों में प्रो. संजु करोल (अर्थशास्त्र), प्रो. हरि मोहन (गणित विभाग) प्रो. एलआर वर्मा (लोक प्रशासन), प्रो. कुलदीप सिंह कटोच (शिक्षा विभाग), प्रदीप कुमार(गणित ), प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा (शिक्षा), भावना देवी (समाज शास्त्र) को निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।