हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) और प्रदेश के अन्य PG कॉलेजों में अब स्टूडेंट्स 24 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन डेट को बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एसपी बंसल की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी PG कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया है। जिसके तहत अब जो स्टूडेंट्स किन्हीं कारणों से एडमिशन नहीं ले सके थे, वह एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे में उन हजारों छात्रों को राहत मिली है, जिन्होंने अभी तक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन नहीं लिया है। हालांकि, प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि इसके बाद एडमिशन डेट को नहीं बढ़ाया जाएगा, ऐसे में समय रहते स्टूडेंट एडमिशन लें ले।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बलवान सिंह के मुताबिक एडमिशन डेट को वीसी के निर्देशों के बाद बढ़ा दिया गया है। PG स्टूडेंट अब एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एडमिशन सिर्फ पीजी कोर्सिस में ही होगी। इसके लिए फीस और अन्य तरह के दस्तावेज यूनिवर्सिटी नियमों के मुताबिक ही जमा करने होंगे।