बॉलीवुड सितारों की जिंदगी भले ही काफी प्रभावशाली लगे, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. इन हस्तियों में से अधिकांश का कोई वास्तविक मित्र नहीं है. वे बाहर जा सकते हैं, एक साथ घूम सकते हैं और यहां तक कि एक साथ पार्टी भी कर सकते हैं, लेकिन वास्तव में, वे सिर्फ परिचित या सहकर्मी होते हैं.
ये दोस्ती है कमाल
Instagram
हालांकि, कुछ एक उदाहरण हैं जहां दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है. ऐसा ही एक उदाहरण इस तस्वीर में दिख रहा है. किसी ने ऋतिक रोशन के बचपन की तस्वीर खोज निकाली है, जिसमें वह अपने दो दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में ऋतिक रोशन को पहचान पाना मुश्किल नहीं है, जबकि तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस के लिए अन्य दो लोगों को पहचान पाना मुश्किल था.
फरहान अख्तर को बता रहे चंकी पांडे
दरअसल तस्वीर में ऋतिक की बाईं ओर उदय चोपड़ा हैं, जिन्हें बहुत से लोग करण जौहर समझ रहे हैं. वहीं उनकी दाईं ओर फरहान अख्तर हैं, जिन्हें बहुत से लोगों ने चंकी पांडे समझा.
रेडिट पर एक फैन ने पूछा “चंकी पांडे?”
दूसरे ने कहा “मैंने वास्तव में सोचा था कि यह वही है”
एक अन्य ने कमेंट किया कि “मैंने वास्तव में उसे सोचा था लेकिन वह बहुत छोटा दिखता है और समयरेखा सही नहीं जुड़ती है?”
फरहान, उदय और ऋतिक बचपन के दोस्त हैं. फरहान और ऋतिक ने लक बाय चांस और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में साथ काम किया है. फरहान ने लक्ष्य में ऋतिक को डायरेक्ट भी किया था. फरहान अख्तर की शिबानी दांडेकर के साथ शादी में ऋतिक रोशन ने उनके साथ सेनोरिटा गाने पर खूब डांस किया था.
उदय और ऋतिक हैं बचपन के दोस्त
ज्यादातर लोग नहीं जानते लेकिन उदय चोपड़ा और ऋतिक रोशन लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ग्रेड 4 से मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में एक साथ पढ़ाई की. कंगना रनौत ने एक बार उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी के ब्रेक-अप के लिए ऋतिक को जिम्मेदार ठहराया था. उसके ईमेल लीक होने के बाद यह खुलासा सार्वजनिक हो गया. ईमेल में, कंगना ने कथित तौर पर नरगिस पर विशेष ध्यान देने के लिए ऋतिक की आलोचना की थी.
कंगना ने एक ईमेल में लिखा, “बेबी, आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है. अभी मिस मालिनी पर यह खबर पढ़ी कि आप नरगिस और उदय के साथ घूम रहे थे. मैं सोच रही थी कि उदय को कितना दुख हुआ होगा क्योंकि जब से आप ट्विटर पर नरगिस पर विशेष ध्यान देने लगे, उनका उससे ब्रेकअप हो गया. वे बहुत मजबूत नहीं हो रहे थे, लेकिन जब उसने आपसे उम्मीद की थी. उदय को बुरा लग रहा होगा.”
कंगना ने आगे लिखा था कि “मैं बहुत भावुक हूं, मैं लगभग रो रही हूं. ये सही नहीं है, जान. उसने प्यार, दोस्ती और लोगों पर विश्वास खो दिया होगा. लेकिन आपने ऐसा नहीं होने दिया, आप पहले गलत थे, लेकिन अब महान हैं. यही असली वीरता है. मैं अब आपकी प्रशंसक हूं.”