हिमाचल में बुधवार को एक HRTC बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। कुल्लू व मंडी के सीमा पर नगवाई में 14 यात्रियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक-परिचालक सहित कुछ यात्रियों को मामूली रुप से चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार HRTC की ये नानस्टाप बस सुबह साढ़े 4 बजे कुल्लू से शिमला जा रही थी। नगवाई मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर महज 10 मीटर की दूरी पर दो तीखे मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बस से यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। परिचालक सहित सभी घायलों को नगवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।