HRTC बस लुढ़की : दो की मौत, 14 घायल अस्पताल में भर्ती, जीप को पास देते समय पेश आया हादसा

सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के झीड़ गांव में एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला संग दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 14 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोपहर करीब एक बजे हुए इस हादसे का पता चलते ही आसपास के कई गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बस में सवार फंसी सवारियों को निकालकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक एक महिला लीला देवी पत्नी बल्लू राम गांव कठेरू ढलवाण व एक और यात्री की मौत हुई है, जबकि शेष 14 घायलों में से चार को सीएचसी जमणी और 10 को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैफर किया जा चुका है। दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही हो सकती है, क्योंकि बस तब गिरी, जब चालक विपरीत दिशा से आ रही एक जीप को पास दे रहा था। इसी बीच बस नीचे खाई में जा गिरी। वहीं, आरएम सरकाघाट नरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की कमेटी बनाने के बाद जांच की जाएगी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये हुए घायल

बस दुर्घटना में अनिल कुमार, एंजेल, नैना, विमल कुमार, तारा देवी, कमलेश कुमारी, सिमरो देवी, दीनानाथ, बंसीलाल, सीताराम सिंह, राम, अश्विनी कुमार, रूपलाल और सांभा कुमार शामिल हैं। इन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमणी में दाखिल करवाया गया।

नंगल के पास पलटी एचआरटीसी बस

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर की गुडग़ांव से हमीरपुर आ रही बस गुरुवार अलसुबह नंगल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरी। हालांकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए हैं। यात्रियों को दूसरी बस के जरिए निर्धारित स्टेशनों तक पहुंचाया गया।एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की गुडग़ांव से हमीरपुर बस गत बुधवार रात्रि साढ़े आठ बजे दिल्ली से हमीरपुर के लिए रवाना हुई। बस गुरुवार अलसुबह करीब सवा चार बजे जब नंगल के नजदीक ननग्रां के पास पहुंची, तो बस के आगे कहीं से नील गाय आ गई। ऐसे में चालक ने जैसे ही बस को बाहर की तरफ निकाला, तो बस तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर सड़क से खेतों में जा गिरी। इसके चलते बस में सवार यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई। बस में करीब 25 यात्री मौजूद थे, लेकिन किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। अखिल अग्रिहोत्री, ट्रैफिक मैनेजर, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है।