डीज़ल खत्म होने से बीच सड़क पर रुकी एचआरटीसी बस 

जौणाजी रोड़ पर एचआरटीसी बस का अचानक डीज़ल  खत्म हो गया और बस  बीच सड़क पर खड़ी हो गई।  जिस जगह यह बस खड़ी हुई वहां चढ़ाई पर तीखा मोड़ है जिसकी वजह से सड़क पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया।  आनन फानन में   दूसरी बस  से पैट्रोल मंगवाया गया।  जब इस बस में तेल डाला गया तब जा कर यह बस स्टार्ट हुई और जाम खुल पाया।  अक्सर देखा गया है कि एचआरटीसी की बसें चलते चलते कब धोखा दे जाती है जिसका खामियाजा इसमें बैठी सवारियों को भुगतना पड़ता है।  आज  शहर के समीप ही यह घटना घटी इस वजह से सवारियां पैदल ही बाज़ार आ गई। लेकिन अगर यह बस बीच रास्ते में रुकती तो सवारियों को खासा परेशान होना पड़ता।

ट्रेफिक में फंसे ट्रक के चालक ने बताया कि वह ट्रक लेकर जौणाजी रोड़ पर जा रहा था।  अचानक से मोड़ पर यह बस रुक गई। जिसकी वजह से उनका ट्रक भी जाम में फंस गया।  अब डीज़ल मंगवा कर बस में डाला गया है अब इसे स्टार्ट कर निकाला जा रहा है।  उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि बस में डीज़ल काफी कम था।  चढ़ाई में यह पैट्रोल पीछे की ओर हो गया और बस बीच सड़क पर रुक गई।