देश के सबसे लंबे व ऊंचे मार्ग पर इस दिन दौड़ेगी HRTC की बस, 15 मई को होगा ट्रायल

मौसम की परिस्थितियां ठीक रहीं तो इस बार देश के सबसे लंबे व ऊंचे मनाली-लेह मार्ग पर 16 मई को बस सेवा शुरू हो जाएगी। एचआरटीसी केलांग डिपो 15 मई को इस मार्ग पर बस का ट्रायल करने जा रहा है। ट्रायल सफल रहा तो 16 मई को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मनाली-लेह मार्ग पर बस सेवा शुरू हो जाएगी। 2019 तक यह बस सेवा सुचारू चलती रही लेकिन कोरोना काल में प्रभावित हुई। 2021 में एचआरटीसी ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यह बस सेवा शुरू करने का प्रयास किया था लेकिन भारी बर्फबारी होने के बाद यह बस सेवा 1 जुलाई से शुरू हो सकी थी। एचआरटीसी के दिल्ली-लेह बस सेवा के लिए सैलानी भी खासे उत्साहित रहते हैं। अटल टनल बनने से पहले बस दिल्ली से लेह का सफर करीब 36 घंटों में तय करती थी लेकिन अब लगभग 5 घंटे की बचत हुई है।

लिम्का बुक ऑफ रिकाॅर्ड में दर्ज है केलांग डिपो 
एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा का कहना है कि मौसम साफ रहा तो 15 मई को दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर निगम अपनी बस का ट्रायल करेगा। करीब 7 माह बाद देश के सबसे लंबे दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दौड़ेगी। एचआरटीसी की बस 4 बर्फीले दर्रे पार कर 1026 किलोमीटर लंबा सफर 30 घंटों में तय करेगी। एचआरटीसी को एशिया के सबसे ऊंचे गांव किब्बर और मनाली, लेह रूट पर बारालाचा दर्रा, 16020 नकी दर्रा, 15552 लाचुंग दर्रा,16620 तंगलंग दर्रा, 17480 से होते हुए सेवाएं देने के लिए वर्ष 2017 में एचआरटीसी का केलांग डिपो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुका है।