गर्मी में एचआरटीसी बसों का निकल रहा दम, बार-बार ओवर हीट…इंजन से उठ रहा धुआं

चंडीगढ़ से नयनादेवी आ रही नालागढ़ डिपो की बस में आई तकनीकी खराबी

गर्मी में एचआरटीसी बसों का निकल रहा दम, बार-बार ओवर हीट…इंजन से उठ रहा धुआं

बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) में गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस गर्मी (Heat) में जहां इंसानों परेशान है तो वहीं एचआरटीसी बसों (HRTC Buses) की हालत भी ठीक नहीं है। एचआरटीसी की बसें हांफ रही हैं और बार-बार ओवर हीट हो रही हैं। पिछले कल ही जोगिंद्रनगर डिपो (Jogindernagar Depot) की बस मंडी से पठानकोट के लिए चली थी, लेकिन बार-बार ओवर हीट के कारण चालक और परिचालक को बस का इंजन ठंडा करना पड़ रहा था। वहीं, चंबा (Chamba) में एक बस जल चुकी है। इसके बसों के इंजन से बार-बार धुआं उठ रहा है।

अब ताजा घटनाक्रम में नालागढ़ डिपो की बस चंडीगढ़ (Chandigarh) से नैनादेवी आते समय चढ़ाई पर अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। इंजन से धुआं उठता देख बस में सवार सवारियां डर गईं। बस चालक ने बस को रोककर सवारियों को नीचे उतार दिया। सवारियों को अन्य से नयनादेवी (Nayanadevi) पहुंचाया गया। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। इसके बार चालक (Driver) ने बस को जैसे ही मोड़ना चाहा, बस सड़क से नीचे अटक गई। इससे सभी की सांसें अटक गईं। गनीमत यह रही कि बस नीचे खाई में नहीं गिरी।