HRTC: शिमला में नए रूटों पर जल्द चलेंगे एचआरटीसी टेंपो ट्रैवलर, जानें किराया

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) से शहर के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के लिए यह नए टैंपो ट्रेवलर सेवा देंगे। इसके अलावा उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के बीच भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

एचआरटीसी टेंपो ट्रैवलर(फाइल)

नवरात्र पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 12 नए टैंपो ट्रेवलर का तोहफा मिला है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) से शहर के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के लिए यह नए टैंपो ट्रेवलर सेवा देंगे। इसके अलावा उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के बीच भी यह सेवा शुरू की जाएगी। झंझीड़ी से हाईकोर्ट और आंजी क्यारी (संकटमोचन) से सीटीओ के लिए भी नई टैंपो ट्रेवलर सेवा शुरू करना प्रस्तावित है। एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ सेवा के तहत इन टैंपो ट्रेवलरों को शहर के बाहरी क्षेत्रों से प्रतिबंधित सड़कों से होते हुए मुख्य शहर तक चलाया जाएगा।

मौजूदा समय में शहर में चल रहे 4 पुराने टैंपो ट्रेवलरों को नए टैंपो ट्रेवलरों से रिप्लेस किया जाएगा। 8 टैंपो ट्रेवलर नए रूटों पर चलेंगे। मौजूदा समय में शहर में एचआरटीसी 7 टैंपो ट्रेवलर चला रहा है। एमआई रूम से सीटीओ रूट पर एक, शिवनगर से सीटीओ रूट पर एक, जिला कचहरी चक्कर से सीटीओ रूट पर 2 और संजौली से लक्कड़ बाजार वाया आईजीएमसी रूट पर तीन टैंपो ट्रेवलर चलाए जा रहे हैं। एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि नए टैंपो ट्रेवलर से पुरानी गाड़ियों को रिप्लेस किया जाएगा। आईजीएमसी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बीच भी सेवा शुरू की जाएगी।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला शहर के लिए 12 नए टैंपो ट्रेवलर पहुंच गए हैं। इनकी ब्रेंडिंग का काम चल रहा है। जल्द ही इन्हें शहर के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।– डॉ. संदीप कुमार प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

टैंपो ट्रेवलर का यह रहेगा प्रति सीट किराया
दूरी                सामान्य        वरिष्ठ नागरिक
0 से 4 किलोमीटर        20            15
4 से 6 किलोमीटर        30            20
6 से 8 किलोमीटर        40            30
8 से 10 किलोमीटर     50            40

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें होंगी रिजर्व
टैंपो ट्रेवलरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें रिजर्व रहेंगी। रोगियों, अपंगों और विशेष श्रेणी यात्रियों को सीटें उपलब्ध करवाने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें जिस स्थान से गाड़ी का रूट शुरू होगा यदि वहां अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक हैं तो टैक्सी में सिर्फ  वरिष्ठ नागरिक ही सफ र करेंगे, अन्यों को गाड़ी में नहीं बैठाया जाएगा।

अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा
टैंपो ट्रेवलरों की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। गाड़ियों में सफ र करने वालों और सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ी के लिए यह गति सीमा तय की है।