एचआरटीसी का वायरल वीडियो से नहीं टूट रहा नाता, लगातार वायरल हो रहे वीडियो से हो रही निगम की किरकिरी, अब रात के अँधेरे में टार्च के सहारे सड़क पर दौड़ती बस का हुआ वीडियो वायरल।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के हालात की पोल खोलती वीडियो जारी होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी बीच सड़क में सवारियां बस को धक्का मारते हुए तो कभी बीच रास्ते ही एचआरटीसी की बसों के हांफने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे है वहीँ अब ताजा मामला जिला ऊना का सामने आया है, जहाँ रात के अँधेरे में एचआरटीसी की एक बस हेडलाइट के सहारे नहीं बल्कि एक टार्च के सहारे सड़क पर दौड़ती नजर आई। टॉर्च की लाइट से सड़क पर दौड़ रही एचआरटीसी की इस बस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स एचआरटीसी के इस हालत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। वहीँ एचआरटीसी के अधिकारी इस मामले की जांच का दावा कर रहे है।

वी ओ — एचआरटीसी की खस्ताहाल बसों के वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिनसे एचआरटीसी और विवादों के बीच चोली दामन का साथ छूटने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल अब एचआरटीसी की ऊना डिपो की एक बस का भी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह बस मंगलवार देर शाम ऊना से सोहारी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही बस की हेडलाइट बस का साथ छोड़ गई। फिर क्या था बिना हेडलाइट के ही बस सवारियों को लेकर अपने गंतव्य स्थल के लिए दौड़ती रही, हेडलाइट खराब होने के कारण यह बस टॉर्च की लाइट के सहारे चलती रही। इस दौरान किसी ने एचआरटीसी बस के इस हालत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सुबह ऑफिस पहुंचते ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी। एचआरटीसी ऊना के यातायात प्रबंधक दर्शन सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद विभाग द्वारा जांच की गई है, जिसमें यह पाया गया है कि ऊना से यह बस अपने रुट पर गई थी और रास्ते में हेडलाइट का फ्यूज उड़ गया, इसी दौरान ड्राइवर बस को कहीं लाइट में खड़ी करने का प्रयास कर रहा था तो किसी ने यह वीडियो बना लिया। दर्शन सिंह ने कहा कि बिना हेडलाइट के यह बस 60-70 मीटर ही चली है उसके बाद ड्राइवर ने फ्यूज लगाकर बस को आगे ले जाया गया।