नाहन, 12 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के नाहन विकास खंड के बोहलियों में भाई व बहन के अटूट रिश्ते का एक भावुक करने वाला मंजर सामने आया है। वीरवार रात करीब 9 बजे देहरादून से शिमला जा रही नाहन डिपो की बस की बोहलियो में हाईवे किनारे ब्रेक लगती है।
26 साल का युवक दौड़ कर सड़क किनारे इंतजार कर रही बहनों के पास मुस्कुराते हुए पहुंचता है। चूंकि भाई के पास चंद सेकेंड का ही समय था, क्योंकि वो लाॅन्ग रूट की बस में परिचालक के तौर पर डयूटी कर रहा था। रक्षाबंधन के पर्व की वजह से वो लंबे समय से ड्यूटी पर तैनात था। कलाई राखी के बिना सूनी थी।
सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बहन तिलक लगा रही है तो दूसरी मुंह मीठा करवा रही है। कोई परांदा बांधती नजर आई तो दो-तीन ने तपाक से राखियां बांध दी। बता दें कि समय की किल्लत की वजह से सब बहनें राखी नहीं बांध सकी, लिहाजा डैनी ने सबकी राखियों को लेकर अपने पास रख लिया।
नाहन डिपो के परिचालक डैनी ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि करीब डेढ़ मिनट से भी कम समय में वो अपनी बहनों से मिल पाए। पहले वो डयूटी की वजह से मना कर रहे थे, लेकिन बहनें नहीं मानी। एक बहन तो उत्तराखंड से विशेष तौर पर राखी बांधने पहुंची थी, जबकि एक श्री रेणुका जी से आई थी।
इसके अलावा, अन्य बहनें भी अपने-अपने घरों से पहुंच गई थी। सबने मिलकर ही एक-दूसरे से समन्वय बनाया था। हालांकि, ऐसे भावुक करने वाले वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इसमें काफी कुछ हटके था। महज 90 सैकेंड में 9 बहनों ने राखी बांधने की परंपरा को निभाया, ताकि भाई की देरी की वजह से बस में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी न हो और बस भी समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचे।
परिचालक डैनी ने कहा कि करीब 6-7 महीने पहले ही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में बतौर कंडक्टर भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी राखी आ रही थी, जब वो ड्यूटी पर थे। बहनों में राखी बांधने का गजब उत्साह देखकर वो खुद भी दंग थे। करीब डेढ़ महीने के स्टाॅप के बाद बस अपने गंतव्य की तरफ बढ़ गई तो पीछे बहनें भाई को हाथ हिलाकर आशीष देती रही।