HRTC pensioners open a front against the government, rally in Mandi on October 22, will vote against the government if the demands are not accepted

एचआरटीसी पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 22 अक्टूबर में मंडी में हुंकार रैली, मांगे न मानने पर सरकार के विरुद्ध करेंगे वोट

एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने अपनी वित्तीय देनदारियों में विलंब को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वह चुनाव में सरकार के विरोध में वोट करेंगे।

शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले तीन महीने से  अपनी वित्तीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहे है लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया है। उन्होंने बताया कि सभी एचआरटीसी के अलावा सभी विभागों में पेंशन समय पर मिल रही है। उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है। 22 अक्टूबर को संगठन मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है जिसमे संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है आगामी उपचुनावों में वह सरकार के एन्टी वोट करेंगे व सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे।