hrtc-solan-salary-problem

एच आर टी सी पर पड़ा कोरोना का साया


लॉकडाऊन का असर जहाँ व्यापारियों और आम जनता पर पड़ रहा है वहीँ अब उसका असर अब सरकारी विभागों पर भी देखा जा रहा है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि एच आर टी सी कर्मियों को सोलन में अभी तक मई माह का वेतन नहीं मिला है | जिसके चलते उन्हें अब बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | आप को बता दें कि सोलन डिपो में इस समय करीबन 500 कर्मचारी कार्यरत है जो अपनी सेवाएं दे रहे है  यह  सभी वेतन न मिलने से मानसिक  रूप से बेहद परेशान नज़र आ रहे है |  पहले सभी कर्मियों को वेतन महीने की दो तारीख तक मिल जाता था लेकिन आज 10 तारीख हो चुकी है इनके खातों में वेतन नहीं आया है बल्कि आश्वासन रोज़ मिल रहे है | कर्मचारियों से प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान करें | यही नहीं जो कर्मचारी अनुबंध पर लगे है उनका वेतन महज 7 हज़ार के करीब है ऐसे में वह अपने घर का खर्च कैसे चलाएं उन्हें समझ नहीं आ रहा है | 


       कर्मचारी नेता  बालकृष्ण ने  दिल का दर्द मीडिया के सामने जाहिर किया और बताया कि वह वेतन न मिलने से बेहद परेशान है उन्होंने कहा कि बाकी सभी विभागों को वेतन मिल चुका है लेकिन अभी तक एच आर टी सी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है | जिसकी वजह से उन्हें घर खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो चुका  है | उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों पर उन्होंने कोरोना वारियर्स बन कर कार्य किया बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी वह हिमाचल में लेकर आए जिस पर उन्हें शाबाशी मिलनी चाहिए थी लेकिन उसके बजाए अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है | उन्होंने कहा कि  लॉकडाउन खुलने के बाद बसें चला दी गई है लेकिन बसों में सवारियां नहीं मिल रही है जिसके चलते कुछ कर्मचारियों को  छुट्टी कर दी गई है |  बसे ज़्यादा तर  घाटे में चल रही है जो वेतन न देने की वजह हो सकती है | लेकिन बसे सरकार के कहने पर ही चलाई गई है   वह अपनी सेवाएं अभी भी दे रहे है  भविष्य में भी पूरी निष्ठां से देते रहेंगे इस लिए उन्हें जल्द वेतन दिया जाना चाहिए क्योंकि अब उन्हें कोई उधार भी देने को तैयार नहीं है | 

आर एम् सोलन सुरेश धीमान  का क्या है कहना |
आर एम् सोलन सुरेश धीमान  ने कहा कि अभी तक किसी को भी एच आर टी सी में वेतन नहीं मिला है उन्होंने यह भी कहा कि दो महीने बसें जब खड़ी रही थी तब भी सरकार ने सभी कर्मचारियों को वेतन दिया था |लेकिन अब वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा ही इसकी जानकारी तो प्रदेश सरकार ही दे सकती है | उन्होंने कहा कि उनके अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही वेतन कर्मचारियों को जारी कर दिया जाएगा |