जिस्पा से दिल्ली के लिए एचआरटीसी की वोल्वो बस रवाना, बीडीसी अध्यक्ष ने दी हरी झंडी

 लाहौल के पर्यटन स्थल जिस्पा से बुधवार को एचआरटीसी की वोल्वो बस विधिवत पूजा-अर्चना कर दिल्ली के लिए रवाना की गई। लामाओं की मौजूदगी में जिस्पा मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। लाहौल के बीडीसी अध्यक्ष ने हरी झंडी देकर बस को रवाना किया। पर्यटक अब दिल्ली से सीधे मनाली व अटल टनल होते हुए लाहौल के जिस्पा तक वोल्वो बस सेवा का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान दारचा, जिस्पा व गेमुर के ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों दोरजे, आंगमों, शांति, सोनम डोलमा, जिगमेद बोध व कलजंग बोध ने बताया कि लग्जरी बस सेवा शुरू होने से लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जिस्पा का माहौल उत्सव-सा हो गया। 

एचआरटीसी कुल्लू डिपो की बस जिस्पा से 3 बजे चली जो मनाली से 6 बजे रवाना हुई तथा सुबह 7 बजे दिल्ली आईएसबीटी पहुंचेगी। दूसरी ओर दिल्ली से बस शाम 7 बजे मनाली व जिस्पा के लिए रवाना हुई। यह बस वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे मनाली, जबकि केलांग में सुबह 11 बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि वोल्वो बस सेवा से पर्यटकों को लाहौल पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल में पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के हरसंभव प्रयास करेगी।