HTC अपने खुद के मेटावर्स फोन के साथ वेब3 की दुनिया में एंट्री करने के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फोन का नाम Viveverse बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि फोन को 28 जून को पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने का ऐलान ट्विटर के ज़रिए किया है. बता दें कि विवेवर्स एचटीसी का अपना मेटावर्स ब्रांड है और उन्होंने विवेवर्स एक्सपीरिएंस के लिए एआर और वीआर डिवाइस भी लॉन्च किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन स्पलाई चेन में दिक्कत के चलते इसे टालना पड़ गया. फिलहाल फोन के फीचर्स को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एंड्रॉयड पर बिना टाइप किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज)
कई रिपोर्ट का कहना है कि ये फ्लैगशिप फोन हो, और कुछ का मानना है कि मिड-रेंज में पेश किया जाएगा. कैमरे फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है कि क्या इसमे यूनीक कैमरा सेंसर दिया जा सकता है
(ये भी पढ़ें- Apple का खास ऑफर! स्टूडेंट्स और टीचर भारी छूट पर खरीदें iPad और Mac, फ्री पाएं Airpods!)
8GB RAM मिलने की उम्मीद
कुछ दिन पहले आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि फोन कम से कम 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ आ सकता है.
- 2×2 3 GHz Kryo 465 Gold & 6×1 8 GHz Kryo 465 Silver
- Qualcomm Snapdragon 720G
- 6 GB रैम
- 6 5 in
- ~270 PPI , IPS LCD screen
- NA
- 48 MP Quad
- Yes, Dual LED फ्लैश
- 16 MP फ्रंट कैमरा
- 5000 mAh
- फास्ट चार्जिंग
- यूएसबी टाइप-C पोर्ट
128 GB
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि फोन को एक लिमिटेड बाज़ार में रिलीज किया जा सकता है, जिसमें भारत मौजूद नहीं होगा. हालांकि फोन को लेकर असल डिटेल तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.