जिनपिंग के सामने हू जिनताओ का हाथ पकड़ा, जबरन बाहर किया… पूर्व चीनी राष्‍ट्रपति की बेइज्‍जती, वीडियो वायरल

China Hu Jintao Communist Party Congress: चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिनताओ को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की कांग्रेस के दौरान हाथ पकड़कर ‘जबरन’ बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। हू जिनताओ को जब निकाला जा रहा था, उनके बगल में ही चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकिआंग बैठे हुए थे। इस घटना का वीडियो बहुत वायरल हो गया है।

china-Hu-Jintao
चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति को जबरन ग्रेट हाल से निकाला गया

बीजिंग: चीन में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस के समापन समरोह में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के सामने ही पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिनताओ को भारी बेइज्‍जती का सामना करना पड़ा। इस घटना के तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्टी कांग्रेस के समापन समारोह के दौरान ग्रेट हॉल के अंदर राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकिआंग के बगल में हू जिनताओ बैठे हैं। तभी दो लोग आते हैं और एक व्‍यक्ति उन्‍हें उठने के लिए कहता है। हू जिनताओ वहां से उठाए जाने का विरोध करते हैं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जाती है। हू के रिटायर होने के बाद शी जिनपिंग राष्‍ट्रपति बने थे और अब उनकी इस बेइज्‍जती पर दुनियाभर में कई सवाल उठ रहे हैं।
हू जिनताओ अभी 79 साल के हैं और काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि हू जिनताओ उन्‍हें उठाने आए लोगों से संक्षिप्‍त बातचीत करते हैं। इस दौरान पोलित ब्‍यूरो के स्‍टैंडिंग कमिटी के सदस्‍य ली झांशू का हाथ हू की पीठ पर रहता है। इसके बाद वह उठाने आए लोगों की मदद से कुर्सी से उठते हैं। यह व्‍यक्ति उनके कंधे के पास हाथ लगाकर पकड़े रहता है, तभी दूसरा व्‍यक्ति भी आता है। हू जिनताओ दोनों ही लोगों से संक्षिप्‍त बात करते हैं और शुरू में वहां से जाना नहीं चाहते हैं।

शी जिनपिंग के कई विरोधियों को किया गया रिटायर
इसके बाद दोनों ही लोग हू जिनताओ को लेकर चले जाते हैं। इस दौरान एक व्‍यक्ति उनका हाथ पकड़े रहता है। हू जिनताओ को इस तरह से ले जाए जाने के दौरान पूरा हॉल पार्टी के अन्‍य सदस्‍यों से भरा रहता है लेकिन कोई एक शब्‍द नहीं कहता है। हू जिनताओ जब उठकर जा रहे होते हैं, तब वह रुकते हैं और वर्तमान राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से कुछ कहना चाहते हैं। हू शी और चीन के प्रधानमंत्री के ऊपर अपना हाथ भी रखते हैं। दोनों नेता हू के इस कदम पर सिर हिलाते हैं। यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि शी जिनपिंग ने हू जिनताओ से कोई बातचीत की या नहीं।

हू जिनताओ को जब निकाला जा रहा था तब ली झांशू प्रयास करते हुए दिखते हैं और अपनी सीट से उठते हैं लेकिन तभी पोलित ब्‍यूरो स्‍टैंडिंग कमिटी के एक अन्‍य सदस्‍य वांग हूनिंग उन्‍हें बैठ जाने के लिए निर्देश देते हैं। वांग और ली झांशू आसपास बैठे थे। हू जिनताओ साल 2013 में रिटायर हो गए थे और उनकी जगह पर ही शी जिनपिंग ने कमान संभाली थी। हू जिनताओ को इस तरह से बेइज्‍जती करके निकाले जाना पार्टी कांग्रेस के आखिरी दिन काफी नाटकीय रहा। इस पूरे कार्यक्रम में 2300 प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। इस पार्टी कांग्रेस में शी जिनपिंग के कई विरोधियों जिसमें प्रधानमंत्री ली केकिआंग भी शामिल हैं, को निपटा दिया गया।