कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा, 145 दिन बाद आए 20 हजार से ज्यादा नए केस; 38 की मौत

 एक्टिव मरीजों की संख्या अब डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है फाइल फोटो)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से भारी इज़ाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 20139 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई. बुधवार से तुलना की जाए तो एक दिन में नए मरीजों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. इतना ही नहीं देश में करीब 145 दिन बाद 20 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.  देशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 36 हज़ार के पार पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 5.1% हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 16,482 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में बढ़े केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज़ मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,48,001 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 383 नए संक्रमित मिले.

छत्तीसगढ़ में थम नहीं रही रफ्तार
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 386 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,57,290 हो गई है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई.

दिल्ली का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए. जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. संकमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गई. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गई. एक दिन पहले 15,495 नमूनों की जांच की गई, जिनमें ये नए मामले सामने आए.ओडिशा से डराने वाले आंकड़े
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले सामने आने से कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 12,95,328 हो गई. करीब पांच माह में संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत से बढ़कर 4.03 प्रतिशत पर पहुंच गई है. संक्रमितों में 87 बच्चे भी हैं. खुर्दा जिले में संक्रमण के 303 मामले सामने आए, इसके बाद कटक में 115 मामले सामने आए.