हम 5 अकेले आज के स्टार्स को थका देंगे: OTT, Awards, प्यार और स्टार पर बहुत कुछ बोल गए सलमान खान

Indiatimes

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, जिसके रिलीज से पहले 68वें फिल्म फेयर अवॉर्ड के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर काफी चर्चा में है. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में नई जनरेशन से लेकर OTT पर अश्लील कंटेट तक कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.

 

हम पांचों उन्हें थका देंगे

इस प्रेस कांफ्रेंस में जब सलमान से यंग जनरेशन के कलाकारों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा. शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और वो खुद इन एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं. सलमान ने कहा वो सभी मेहनती हैं, सभी काम पर फोकस करते हैं, लेकिन हम पांचों यूहीं आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं. हम सब उन्हें थका देंगे.

उन्होंने यह भी कहा ‘जब हम लोगों की फ़िल्में चलती हैं हम प्राइस बढ़ा देते हैं, जब हमें फ़िल्में नहीं मिलती, तो वो लोग उसके चक्कर में अपना प्राइस बढ़ा देते हैं, क्यों भाई.’

 

OTT के कंटेट पर जताया ऐतराज

सलमान खान अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इस बात पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बोल्ड और अश्लील सीन खुलेआम दिखाए जाते हैं. गाली-गलौच के साथ ऐसे सीन होते हैं जिसे हम परिवार के साथ बैठकर देख ही नहीं सकते. इसलिए ओटीटी पर सेंसरशिप होनी चाहिए. इस तरह के अश्लील कंटेंट पर रोक लगानी जरूरी है. सलमान खान ने कहा कि ‘डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप होनी चाहिए. अश्लीलता, न्यूडिटी, गाली-गलौच ये सब बंद होना चाहिए. सब कुछ फोन पर आ गया है. आपको अच्छा लगेगा अगर आपकी छोटी सी बेटी पढ़ाई के बहाने से सब देखे. इसलिए मेरा मानना है कि ओटीटी पर जितना साफ-सुथरा होगा उतना ही बेहतर होगा.’

सलमान ने आगे कहा “आपने सब कुछ कर लिया. लवमेकिंग सीन कर लिए. किसिंग सीन्स कर लिए और खूब एक्सपोज भी कर लिया. अब आप अपनी बिल्डिंग में घुसते हैं तो आपका वॉचमैन आपके काम को देख रहा है. मुझे नहीं लगता कि यह सही है. सुरक्षा के नजरिए से भी यह सही नहीं है. हमें यह सब करने की जरूरत नहीं है.”

सलमान ने कहा ‘हम हिंदुस्तान में रहते हैं. थोड़ा-बहुत ठीक है, लेकिन इतना ज्यादा बीच में हो गया था, हालांकि अब थोड़ा कंट्रोल आया है.’

वहीं सलमान ने ओटीटी की दुनिया की तारीफ भी की और कहा कि इसकी वजह से बहुत से लोगों को काम मिला है. उन्होंने उनकी सराहना भी की.

अवॉर्ड शोज पर भी रखी बेबाकी से राय

सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय अवॉर्ड शोज को लेकर कहा अब इनमें पहले जैसी बात नहीं रही. ये नहीं है उसको दे दो. उसने परफॉर्म किया तो उसको दे दो. एक ओरिजिनल चीज, समझदारी, जो अवॉर्ड शोज का हिस्सा हुआ करती थी वो अब नहीं है. वो खो गई है. होस्ट के करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवॉर्ड मिल जा रहे हैं.

किसी का भाई किसी की जान पर दिया मजेदार जवाब

वहीं सलमान की फिल्मों की बात करें तो वो ईद के मौके पर ‘किसी का भाई किसी का भाईजान’ में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल भी काम कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.