‘ह्यूमन कैलकुलेट’ नीलकंठ आसान तरीके से लाखों बच्चों को पढ़ा रहे हैं मैथ्स, उनके ‘Bhanzu’ को मिली 120 करोड़ की फंडिग

Indiatimes

नंबरों को पलक झपकते ही कैलकुलेट करने के लिए मशहूर नीलकंठ भानु प्रकाश जोनलगड्डा को देश और दुनिया ह्यूमन कैलकुलेटर के नाम से जानती है. जिन्होंने लोगों के मन से गणित का डर भगाने के लिए भांजू (Bhanzu) की शुरुआत की. उन्होंने इस मिशन के तहत लोगों के लिए गणित को आसान कर दिया है.

इस बीच उनके स्टार्टअप भांजू को सीरिज-ए-फंडिंग राउंड में 15 मिलियन डॉलर (लगभग 120 करोड़ रुपए) मिले हैं. एक अन्य वैश्विक निवेशक बी कैपिटल ने भी इस राउंड में एसेंट फंड से निवेश किया है. नीलकंठ भानु स्टार्ट-अप भांजू की मिली फंडिंग से अपने लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म को और आगे बढ़ाएंगे. ताकि आसान तरीके से मैथ्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझाया जा सके.

neelakanthabhanuneelakanthabhanu.com

कौन हैं नीलकंठ भानु ?

नीलकंठ ने लंदन में आयोजित हुई माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इस प्रतियोगिता में 13 देशों ने भाग लिया था. नीलकंठ ने पहली बार भारत को मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया था.

उन्होंने उस रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया था, जो कभी स्कॉट फ्लेन्सबर्ग और शकुंतला देवी के पास था. माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान जज नीलकंठ की तेजी से इतने हैरान थे कि उन्होंने उनसे कुछ अतिरिक्त सवाल भी पीछे. नील मूलतः हैदराबाद में मोती नगर के रहने वाले हैं. नीलकंठ के नाम सबसे तेज गणना करने का विश्व रिकॉर्ड है. वह दुनिया के सबसे तेज मानव कैलकुलेटर माने जाते हैं.

neelakanthabhanuYoutube

नीलकंठ अपने नाम 50 लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी दर्ज करा चुके हैं. दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस से ग्रेजुएशन करने वाले नीलकंठ को मेंटल एरिथमेटिक का मास्टर माना जाता है. साल 2020 में उन्होंने मैथ लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म Bhanzu की शुरुआत की.

BhanzuBhanzu

गणित का डर भगाने का है मकसद

नीलकंठ भानु लोगों में गणित के डर को खत्म करना चाहते हैं. वो कहते हैं कि लोगों में अंकों को लेकर बहुत ज्याद डर है और इसी डर को खत्म करने के लिए उन्होंने भांजू की स्थापना की. जो एक ग्लोबल मैथ्स लर्निंग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. जो छात्रों को आसान तरीके से मैथ सीखने में मदद करता है. इसका पाठ्यक्रम खुद नीलकंठ ने तैयार किया है.

represenatational picrepresenatational pic

आसान तरीके से सीखाते हैं मैथ्स

शुरुआत में करीब 100 छात्र उनसे जुड़े थे. धीरे-धीरे यह नंबर बढ़ता रहा. अब लाखों छात्र उनकी क्लासेस का लाभ उठा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलकंठ प्रोजेक्ट इन्फिनिटी के तहत कई सरकारी स्कूलों से भी जुड़े हुए हैं.

Bhanzu Bhanzu

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीलकंठ भानु बताते हैं कि “मेरा मानना है कि देश का हर बच्चा गणित सीखने में सक्षम है. हमारा पाठ्यक्रम मैथ्स के डर को छात्रों के दिलों से निकालने में मदद करता है. इसके अलावा विज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मोटिवेट करता है.