ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson)की विवादास्पद डायट हमेशा ही चर्चा में रही है.
दुनिया में आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे, जो अपने मुताबिक अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं. उनकी अजीबोगरीब हरकतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे लेकिन उन्हें इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. कुछ ऐसे ही एक इंसान के बारे में हम आपको बताएंगे, जो अपनी अनोखी डायट की वजह से जाना-जाता है. उसे देखने के बाद आप उसके शरीर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे, लेकिन वो जो खाता है, वो सबके बस की बात नहीं है.
ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson) नाम के शख्स को उसकी ज़बरदस्त बॉडी की वजह से जाना जाता है, लेकिन उसकी विवादास्पद डायट हमेशा ही चर्चा में रही है. खुद को पूर्वजों जैसी ज़िंदगी का सीईओ कहने वाले ब्रायन जॉनसन को लिवर किंग भी कहा जाता है. आखिर क्यों उनकी डायट को विवादित माना जाता है, आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
जानवरों के अंगों को चबाता है शख्स
ब्रायन जॉनसन वो शख्स हैं, जिनका कहना है कि वो जानवरों के कच्चे अंगों को खाते हैं, जिसकी वजह से उनका शरीर इतना एनर्जेटिक और सुगठित है. उनका कहना है कि पहले के लोग बिना तले-भुने ही मांस को कच्चा खाते थे और वे वही लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, उनकी डायट में जानवरों का लिवर शामिल रहता है, इसलिए उन्हें लिवर किंग कहा जाता है. हालांकि उनके ऊपर स्टीरियॉड्स लेकर शरीर बनाने का भी आरोप लग चुका है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था. ब्रायन ने एक बार यूएफसी चैंपियन Conor McGregor के साथ लिवर ईटिंग कॉम्पटीशन भी किया था.
हाल ही में फैंस ने की खिंचाई
डेली स्टार की रिपार्ट के मुताबिक हाल ही में ब्रायन तंज़ानिया गए थे, जहां उन्होंने हद्ज़ा जनजाति के लोगों के साथ जानवरों के दिल को खाते हुए वीडियो शूट किया था. उन्होंने इंटरनेट पर लिखा भी था कि इस जनजाति के लोग जानवरों के लिवर, हार्ट, पैंक्रियाज़, स्प्लीन, किडनी, ब्लड, बोन्स और सभी अंगों को खाते हैं. ये सबसे ज्यादा खुश, स्वस्थ और ऊर्जावान लोग हैं. लोगों ने इस पोस्ट पर लोग ज्यादा खुश दिखाई नहीं दिए और उन्होंने कहा कि उनकी डायट भले ही जनजाति के लोगों जैसी हो, लेकिन उनके शरीर में काफी अंतर है.