आज की पीढ़ी तो बिना फ़ोन के एक दिन भी नहीं गुज़ार सकती. हमारे आने वाली पीढ़ी कैसी होगी? आज से कुछ सदियों बाद इंसान कैसे दिखेंगे? विज्ञान और तकनीक में रुचि रखने वाले लोगों के मन में ये खयाल ज़रूर आया होगा. AI ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है और वो काफ़ी भयंकर है (AI predicts what humans may look like in 3000).
साल 3000 में ऐसे दिखेंगे इंसान
तकनीक ने हम सभी की ज़िन्दगी आसान कर दी है. गौरतलब है कि इसी तकनीक के कई नुकसान भी हैं. लगातार लैपटॉप पर काम करने की वजह से लोगों के कंधे झुक गए हैं, उम्र से पहले ही लोगों को कमर में दर्द की शिकायत होने लगी है. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि अब से लगभग 1000 साल बाद इंसान कैसे दिखेंगे.
हम इंसानों को टेक्नोलॉजी की इतनी आदत हो गई है कि आने वाली पीढ़ियों के कुबड़ी पीठ, गर्दन चौड़ी, उंगलियां मुड़ी हुई होंगी. शोधार्थियों का ये भी कहना है कि इंसानों के पास Eyelids का दूसरा सेट होगा.
Mindy जैसे दिखेंगे इंसान
शोधार्थियों ने Mindy नामक मॉडल तैयार किया है और उनका दावा है कि साल 3000 और उसके बाद के इंसान कुछ इस तरह ही दिखेंगे. AI की मदद से शोधार्थियों ने भविष्य देख लिया है. Toll Free Forwarding ने Mindy को बनाया है. सालों तक स्मार्टफोन पर या कंप्यूटर स्क्रीन पर देखते रहने की वजह से आने वाली पीढ़ी के इंसानों के शरीर का ढांचा झुक हुआ होगा. लगातार स्मार्टफ़ोन चलाने की वजह से इंसानों के हाथ पंजों की तरह मुड़ जाएंगे. वैज्ञानिकों ने इसे ‘Text Claw’ नाम दिया है. इंसानों को ‘Smartphone Elbow’ भी हो सकता है.
कुछ दिनों पहले AI की मदद से पता लगाया गया था कि पृथ्वी पर ली गई आखिरी सेल्फ़ी कैसी होगी.