एक मिनट में बजा डाले सैकड़ों बार तालियां, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड; देखें वीडियो

अब ये रिकॉर्ड 20 साल के डैल्टन मेयर के नाम हो गया है (यूट्यूब ग्रैब)

अब ये रिकॉर्ड 20 साल के डैल्टन मेयर के नाम हो गया है

Guinness World Record: आप एक मिनट में कितनी बार तालियां बजा सकते हैं… ज्यादा से ज्यादा 10… 20… या फिर 50 बार. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि एक शख्स ने एक बार में एक हजार से ज्यादा बार ताली बजा दी, तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं… लेकिन इस दुनिया में एक से बढ़ कर एक लोग हैं. अमेरिका के एक 20 साल के लड़के ने एक मिनट में 1,140 बारी ताली बजा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. यानी हिसाब लगाया जाए तो एक सेकेंड में इस शख्स ने 19 बार ताली बजाई.

इससे पहले एक मिनट में सबसे ज्यादा 1103 बार ताली बजाने का रिकॉर्ड था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड 20 साल के डैल्टन मेयर के नाम हो गया है. स्पीड क्लैपर डैल्टन मेयर ने कहा कि केट फ्रेंच का एक यूट्यूब वीडियो, जो कभी दुनिया में सबसे तेज क्लैपर था, ने स्पीड क्लैपिंग में उनकी दिलचस्पी जगाई. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए स्वाभाविक रूप से आया था, ऐसा लगता था कि मुझे अभ्यास भी नहीं करना पड़ा.’

खास तकनीक का इस्तेमाल
अपने आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास के लिए, मेयर ने कहा कि उन्होंने बिशप द्वारा विकसित कलाई की ताली की तकनीक का इस्तेमाल किया. कलाई की ताली का तात्पर्य कलाई और उंगलियों का उपयोग करके दूसरे हाथ की हथेली को थप्पड़ मारना है.

रिकॉर्डिंग की स्पेशल तैयारी
चार्म मीडिया ग्रुप ने फोटोग्राफी उपकरणों के साथ मेयर की बोली को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए सुविधाजनक बनाया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये रीयल-टाइम और स्लो-मोशन दोनों में ठीक से रिकॉर्ड किया जाए. स्पीड क्लैपर ने कहा कि उन्होंने मार्च में वापस प्रयास का मंचन किया, लेकिन हैलोवीन तक रिकॉर्ड-कीपिंग संगठन से वापस नहीं सुना.