हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश बबली का उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। डॉ राकेश बबली को स्थानीय प्रशासन सहित सैंकड़ों लोगों ने नम आँखों से अन्तिम विदाई दी गई ।
राकेश बबली अपने पीछे माता पिता, दो भाई पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़कर चले गए हैं। आपको बता दें कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ राकेश बबली का किन्नौर जिला में जाते समय ह्दय गति रुक जाने से निधन हुआ है। डॉ राकेश बबली लंबे अरसे से बीजेपी के संगठन से जुड़े रहे। इस दौरान विभिन्न राज्यों में बीजेपी संगठन में काम किया था।
इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री राकेश पठानियाँ, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा कांगड़ा कृषि बैंक के चेयरमैन कमलनयन शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
अंतिम संस्कार में पहंचे शहरी विकास मत्री सुरेश भारद्वाज ने पीडित परिवार को ढांढस बधायां और दुख जताते हुए कहा कि कुछ लोग दुनिया में बहत छोटी आयु में भगवान के पास चले गए है। उन्होंने कहा कि विदार्थी परिषद कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए भाजपा पार्टी के सभी कामों को बढिया से पूरा किया है। उन्होंने कहाकि भाजपा किसानमोर्चा के कामों के साथ साथ कामगार बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर बेहतर काम किया हैजिससे मजदूर, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया है जिसे लोग हमेशा याद रखेगी।