तुर्की में एक पुराने किले की खुदाई के दौरान एक मंदिर मिला है. पुरातत्वविदों के अनुसार, इस मंदिर का संबंध राजा मीनुआ से हो सकता है. यह पुराना किला पूर्वी तुर्की के वैन जिले में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरातत्वविदों ने पहले भी राजा मीनुआ से संबंधित मंदिर को खोज की है.
तुर्की के एक किले की खुदाई में मिला मंदिर
पुरातत्वविद को जिस प्राचीन किले की खुदाई से ये मंदिर मिला है उसका मॉडर्न तुर्किश नाम ‘Körzüt’ है. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा मीनुआ ने ही आठवीं सदी ईसा पूर्व में करवाया था. वैन म्यूजियम की ओर से इस किले की खुदाई की जा रही है, जिस दौरान कई अहम खोजी जा चुकी हैं. तुर्की के कल्चर और टूरिज्म मंत्रालय की अनुमति से शुरू हुई किले में खुदाई का कार्य अभी तक जारी है.
इससे पहले भी मिला था मंदिर
वैन युज़ुन्कु यिल विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर सबाहत्तिन अर्दोआन के नेतृत्व में की जा रही इस खुदाई के लिए तुर्की सरकार की ओर से फंड भी दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किले के अंदर मिला मंदिर कोरबेलिंग तकनीक से बनाया गया है. इसके साथ ही इस खुदाई में मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े और धातु की कलाकृतियां भी मिली हैं.
प्रोफेसर अर्दोआन ने इस संबंध में मीडिया से बताया कि इस प्राचीन किले से उनकी टीम को कई अहम चीजें मिली हैं. ये सभी क्षेत्र के इतिहास से जुड़ी हुई हैं. अर्दोआन के अनुसार ये दूसरा मंदिर मिला है. कुछ समय पहले राजा मीनुआ का पहला मंदिर भी मिला था और अब उनकी टीम ने दूसरा मंदिर भी खोज लिया है.
मंदिर के पास मिला एक मकबरा
सर्दी के बढ़ने के कारण फिलहाल साइट पर खुदाई का काम को बंद कर दिया गया है. सर्दी कम होने के बाद खुदाई का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा. अर्दोआन ने आगे बताया कि, ”खुदाई के दौरान उन्हें दूसरा मंदिर मिला है. मंदिर के पास में ही एक मकबरा भी मिला है. इस इलाके से काफी संख्या में प्राचीन समय के बर्तन भी मिले हैं. उत्खनन के लिए यह एक अहम जगह. जो बर्तन मिले हैं, वे मध्य युग के हैं. साथ ही किले के बाहर कब्रिस्तान भी मिला है, जिसका मिलना काफी जरूरी माना जा रहा है.”
कुछ दिनों पहले समुद्र में मिली थी सड़क
इससे पहले नॉटीलस (Nautilus) नामक एक्सप्लोरेशन वैसल (Exploration Vessel) के क्रू सदस्यों ने समंदर की अंधेरी गहराइयों में इस सड़क की खोज की थी. प्रशांत महासागर में पापाहानाउमोकुआकी मैरीन नेशनल मोन्युमेंट (Papahanaumokuakea Marine National Monument) में एक इलाके पर शोध करते हुए शोधार्थियों को ये सड़क मिली थी.
रिपोर्ट में बताया गया था कि इस रहस्यमयी झील का तल सूखा पाया गया है, जो कि एक असामान्य बात है. जिन शोधकर्ताओं ने इस रहस्यमय सड़क की खोज की है, उन्होंने Youtube पर इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो पोस्ट किया गया था.