नेटफ्लिक्स पर नई क्राइम सीरीज ‘द मोस्ट हेटिड मेन ऑन द इंटरनेट’ रिलीज हो गई है। इसमें रिवेंज पॉर्न वेबसाइट चलाने वाले पॉर्न शैतान हंटर मूरे की कहानी है। जानिए क्या है कहानी और कौन है हंटर मूरे।
अक्सर आपने एसिड अटैक की खबरें पढ़ी होंगी। बदला लेने वाले पार्टनर का कभी एमएमएस लीक करना तो कभी प्राइवेट तस्वीर लीक कर ब्लैक मेल करने की खबरें भी पढ़ी या सुनी होंगी। इस तरह के क्राइम को ही रिवेंज पॉर्न करते हैं। इसे सरल भाषा में ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब अपने एक्स पार्टनर से बदला लेने के लिए कोई घिनौना तरीका अपनाता है। वह पार्टनर के साथ पर्सनल, प्राइवेट या सेक्सुअल तस्वीर व वीडियो लीक कर देते हैं ताकि वह अपना बदला ले सके। इसे ही रिवेंज पॉर्न कहा जाता है।
‘द मोस्ट हेटिड मेन ऑन द इंटरनेट’ डॉक्यूमेंट्री सीरीज की कहानी
‘द मोस्ट हेटिड मेन ऑन द इंटरनेट’ (The Most Hated Man on the Internet) एक ऐसे इंसान की कहानी है जो पैसा कमाने के लालच में रिवेंज पॉर्न वेबसाइट बनाता है। इस शख्स का नाम है हंटर मूरे। वह पैसा कमाने का ये घिनौना रास्ता खोजता है। इस सीरीज में आप देखेंगे कि कैसे उनसे कई लोगों की जिंदगी बर्बाद की।
लड़कियों की ही नहीं कई लड़कों तक के प्राइवेट फोटो वीडियो लीक कर उसने पैसा बनाया। लेकिन एक बार उसका सामना ऐसी फैमिली से होता है जो उसको बढ़िया सबक सिखाते हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आप जान पाएंगे कि आखिर हंटर मूरे के साथ क्या हुआ? क्या उसे अरेस्ट किया गया? और आजल वह कहां हैं?
कौन हैं हंटर मूरे (Hunter Moore)
पहली रिवेंज वेबसाइट बनाने वाले शैतान को साल 2012 में रोलिंग स्टोन मैगजीन ने उसे ‘द मोस्ट हेटिड मेन ऑन द इंटरनेट’ (The Most Hated Man On The Internet Director) का नाम दिया। मूरे ने साल 2010 में एक वेबसाइट लॉन्च की। इसमें कोई भी किसी की भी (खासतौर पर एक्स पार्टनर) की तस्वीरें, वीडियो या कोई प्राइवेट जानकारी शेयर कर उसे ब्लैकमेल कर उसकी जिंदगी तबाह कर सकता है। इसके बदले वह मुंह मांगी रकम मांगता।
प्रोफेशनल लाइफ तबाह करने वाला
इतना ही नहीं मूरे खुद को ‘प्रोफेशनल लाइफ तबाह’ करने वाला बताता है। वह वेबसाइट पर कहता कि कोई भी अब बदला लेने के लिए किसी को बर्बाद कर सकते हैं। इस विषय पर ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक देखकर केस को समझ सकते हैं।
जेल, रिहा और अब कहां हैं हंटर मूरे
अप्रैल 20212 में हंटर मूरे ने रिवेंज पॉर्न वेबसाइट का डोमेन BullyVille.com के फाउंडर James McGibney को बेच दिया। साल 2014 में उसे एफबीआई ने गिरफ्तार किया। साल 2017 में हंटर को जेल से रिहाई मिल गई। इसके बाद उसने एनीवन अप नाम की किताब पब्लिश की। जिसकी कहानी भी रिवेंज पॉर्न से जुड़ी थी। वह आजकल खुद पर बनी इस सीरीज के ट्रेलर और डिटेल को खूब सोशल मीडिया पर शेयर करता है।